
First bill sent without electricity connection and now notice
सतना. जिले में बिजली विभाग की मनमानी के तमाम मामले तो सामने आते रहते हैं जिसमें बिजली का बिल बढ़ा कर भेजना प्रमुख है। लेकिन इस समय बिजली विभाग की तानाशाह कार्यशाली का शिकार सरकारी संस्थाएं हो रही हैं। हाल ही में बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर उन आंगनबाडि़यों को बिजली के बिल भेज दिये हैं जहां आज तक विद्युत कनेक्शन नहीं हैं और न ही मीटर लगा है। इतना ही नहीं जब तय अवधि में बिल जमा नहीं किया गया तो तहसीलदार कार्यालय से विद्युत अधिनियम के तहत इन आंगनबाड़ी भवनों में बिल भुगतान का नोटिस भी चस्पा करवा दिया। इसको लेकर हड़कम्प मच गया है और मामले की शिकायत परियोजना कार्यालयों से जिला महिला बाल विकास अधिकारी से की गई है। मामला कलेक्टर के भी संज्ञान में लाया गया है।
दीवार में चस्पा किए नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार नागौद क्षेत्र की आंगनबाड़ी दुरेहा में पहले बिजली का बिल भेज दिया गया। जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इसे देखा तो इसे अनदेखा कर दिया क्योंकि उनके यहां बिजली का कनेक्शन ही नहीं था। लेकिन इसके बाद अचानक एक दिन उन्होंने पाया कि आंगनबाड़ी की दीवार पर बिजली विभाग का बिल जमा नहीं करने का नोटिस चस्पा था तो जो विद्युत अधिनियम के तहत तहसीलदार के माध्यम से बिजली विभाग ने भिजवाया था। फिर इस तरह के तमाम मामले सामने आने लगे।
मोबाइल पर भी आ रहे बिला बकाया के मैसेज
इतना ही नहीं विद्युत कनेक्शन के आवेदन में दिये गए मोबाइल नंबर पर बिना विद्युत कनेक्शन के ही विगत 6 माह से बिल जमा नहीं करने के भी आवेदन आने शुरू हो गए हैं। मजे की बात यह है कि इसमें चेताया गया है कि बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा।
कनेक्शन का आवेदन देने के साथ खेल शुरू
इस मामले में जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि काफी संख्या में आंगनबाडि़यों में विद्युत कनेक्शन के लिये आवेदन और राशि बिजली विभाग को जमा की गई है। विभाग ने अभी विद्युत कनेक्शन और मीटर तो नहीं लगाए हैं लेकिन बिल और नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। इसे लेकर अफसरों में काफी नाराजगी है और इसकी जानकारी से कलेक्टर को भी अवगत कराया जा चुका है।
Published on:
20 Oct 2022 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
