
Gold Silver Rate: सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पहली बार चांदी का भाव 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार चला गया है, वहीं सोने ने 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ है। पिछले एक सप्ताह में चांदी में 3 हजार रुपये प्रति किलोग्राम और सोने में 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। बढ़ती कीमतों के कारण ज्वेलरी बाजार में हलचल मच गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय तनाव सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का कारण है।
सोना और चांदी के भाव में एक साल के भीतर 25-25 हजार रुपए की महंगाई दर्ज की गई है। बीते वर्ष मार्च 2024 में फाइन सोना 66 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 91 हजार रुपए पर पहुंच गया है। इसी तरह फाइन चांदी की कीमत 75 हजार रुपए से बढ़कर 1 लाख 1 हजार रुपए हो गई है। मार्च 2024 में सोना जेवर 59 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि अब यह 84 हजार रुपए पर पहुंच चुका है। वहीं चांदी जेवर की कीमत पिछले साल 700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर 950 रुपए हो गई है।
अमेरिका के दखल के कारण सोना-चांदी के रेट में वृद्धि हो रही है। अभी ऐसे आसार भी नहीं दिख रहे कि भाव में गिरावट होगी। जब दाम बढ़ेगे, तो बिल्कुल इसका असर व्यापार भी पड़ता है।- अभिषेक जैन, महावीर ज्वेलर्स
अमेरिकी नीति के चलते सराफा बाजार में उथल पुथल हो रही है। शेयर मार्केट भी प्रभावित है। सराफा में तेजी के कारण बाजार में ग्राहक भी नहीं है। शादी-विवाह का सीजन शुरू होने वाला है। अगर रेट घटेंगे तो बाजार में रौनक भी बढ़ेगी। - रविशंकर गौरी, गौरी ज्वेलर्स
जब तक वैश्विक शांति नहीं होगी, तब तक सोना-चांदी के भाव में वृद्धि नहीं रुकेगी। इसके भाव इसी तरह निरंतर ही बढ़ेगे। जिन्हें सोना-चांदी की जरूरत है वह खरीद रहे हैं लेकिन महंगाई के कारण थोड़ा कम ले रहे हैं।- राजदीप अग्रवाल, मामा भांजा ज्वेलर्स
Published on:
20 Mar 2025 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
