19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव का पर्स चोरी, MP के बदमाश इन दिनों VVIP को बना रहे निशाना

मां शारदा के दर्शन करने के बाद चोरों ने बनाया निशाना

2 min read
Google source verification
unknown story of maa sharda: maa sharda arati free mp4 video download

unknown story of maa sharda: maa sharda arati free mp4 video download

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मैहर धर्म नगरी के चोरों ने एक वीवीआईपी का पर्स उड़ाकर सनसनी फैला दी। ये चोर इतने शातिर है कि आम जन को तो रोजाना निशाना बनाते है लेकिन बीती शाम एमपी के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को भी नहीं छोड़ा। बताया गया कि रीवा स्थित गुढ़ के बदवार में लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े सोलर पॉवर प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पीएस आईपीसी केसरी रीवा आए थे।

जहां कार्यक्रम के समापन के बाद शारदा मां दर्शन के बाद मैहर रेलवे स्टेशन से भोपाल रवाना होने का समय तय किया गया था। तय समय के मुताबिक शारदा देवी के दर्शन उपरांत मैहर रेस्ट हाउस से रेवांचल ट्रेन पकडऩे के लिए निकले तो स्टेशन से पहले ही पर्स पार हो गया। जैसे ही पर्स चोरी होने की बात चली तो स्थानीय अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में ट्रेन आने के संकेत मिलते ही पीएस को भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव वरिष्ठ आईएएस आईपीसी केसरी रीवा से मैहर शारदा देवी दर्शन करने आए थे। जहां दर्शन उपरांत भोपाल रेवाचंल सुपर फास्ट से निकलना था। अल्प समय के कारण पहले पीएस शारदा देवी दर्शन करने गए। दर्शन उपरांत पीएस सीधे मैहर रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां कुछ मिनट विश्राम करने के बाद मैहर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। इधर, रेस्ट हाउस और स्टेशन के बीच अज्ञात चोरों ने पर्स पार कर दिया।

कहीं नहीं दर्ज हुई मामले की एफआईआर
मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने बताया कि हां घटना सही है लेकिन मामले की एफआईआर कहीं दर्ज नहीं कराई गई है। कारण पीएस जी के पास समय का आभाव था। कुछ देर में ट्रेन आ गई इसलिए समय नहीं मिल पाया और मामले की एफआईआर नहीं हो पाई है। सूत्रों की मानें तो जो पर्स चोरी गया है उसमें पीएस के महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। जिसमें एटीएम, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है।