
यात्री से जब्त चांदी। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक यात्री के पास से बिना हिसाब-किताब की 30 किग्रा 618 ग्राम चांदी पकड़ी है। जब्त माल में चांदी के गहने भी शामिल हैं। पकड़ी गई चांदी का बाजार मूल्य 34 लाख 88 हजार रुपए आंका गया है। जिस यात्री के पास से चांदी मिली है वह सतना में सोना-चांदी सप्लाई करने वाला ऐजेंट है। पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है।
जीआरपी ने बताया कि सुबह साढ़े 4 बजे महाकौशल एक्सप्रेस दिल्ली से आकर प्लेटफॉर्म एक पर खड़ी हुई। पांच-दस मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब जबलपुर तरफ जाने लगी तो एसी थर्ड कोच से एक युवक दो पिठ्ठू बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर कूदा। प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शंका हुई कि ट्रेन जब खड़ी थी तब यात्री क्यों नहीं उतरा, जब यात्री को रोकर पूछा तो उसके चेहरे से हवाईयां उड़ने लगीं। संदेह होने पर उसे चौकी ले जाया गया जहां दोनों बैग की तलाशी लेने पर चांदी और आभूषण मिले।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज सोनी निवासी चौक बाजार मंडी रामदास गली कंश मथुरा थाना गोविनन्द नगर जिला मथुरा यूपी का होना बताया। उसके पास चांदी व आभूषण के बिल नहीं थे। जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि सतना के सराफा बाजार में कुछ एजेंट ब्लैक में चांदी बेच जाते हैं। पहले भी इसी तरह सोने-चांदी के साथ मथुरा के एजेंट पकड़े गए हैं। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
Published on:
25 Jun 2025 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
