6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूदा यात्री, जीआरपी ने पकड़कर तलाशी ली तो मिला ‘खजाना’

mp news: बैग की तलाशी लेने पर मिली 30 किलो चांदी, ब्लैक में बेचने मथुरा से लाई गई थी चांदी...।

less than 1 minute read
Google source verification
satna

यात्री से जब्त चांदी। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक यात्री के पास से बिना हिसाब-किताब की 30 किग्रा 618 ग्राम चांदी पकड़ी है। जब्त माल में चांदी के गहने भी शामिल हैं। पकड़ी गई चांदी का बाजार मूल्य 34 लाख 88 हजार रुपए आंका गया है। जिस यात्री के पास से चांदी मिली है वह सतना में सोना-चांदी सप्लाई करने वाला ऐजेंट है। पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है।

जीआरपी ने बताया कि सुबह साढ़े 4 बजे महाकौशल एक्सप्रेस दिल्ली से आकर प्लेटफॉर्म एक पर खड़ी हुई। पांच-दस मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब जबलपुर तरफ जाने लगी तो एसी थर्ड कोच से एक युवक दो पिठ्ठू बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर कूदा। प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शंका हुई कि ट्रेन जब खड़ी थी तब यात्री क्यों नहीं उतरा, जब यात्री को रोकर पूछा तो उसके चेहरे से हवाईयां उड़ने लगीं। संदेह होने पर उसे चौकी ले जाया गया जहां दोनों बैग की तलाशी लेने पर चांदी और आभूषण मिले।

यह भी पढ़ें- एमपी में फिर पटवारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई…

पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज सोनी निवासी चौक बाजार मंडी रामदास गली कंश मथुरा थाना गोविनन्द नगर जिला मथुरा यूपी का होना बताया। उसके पास चांदी व आभूषण के बिल नहीं थे। जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि सतना के सराफा बाजार में कुछ एजेंट ब्लैक में चांदी बेच जाते हैं। पहले भी इसी तरह सोने-चांदी के साथ मथुरा के एजेंट पकड़े गए हैं। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पिता ने लॉकर खोला तो उड़े होश फिर 16 साल की बेटी ने बताई पूरी बात…