1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएस सहकारिता ने डीएमओ की ली क्लास, कहा-परिवहनकर्ता पर मेहरबानी क्यों

नुकसान के लिए अब समितियां नहीं होंगी जिम्मेदार

2 min read
Google source verification
PS asked DMO, why are saving the transporter

PS asked DMO, why are saving the transporter

सतना. एपीसी बैठक में आए प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता अजीत केसरी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सभागार में खाद एवं बीज के अग्रिम भंडारण, गेहूं उपार्जन के परिवहन एवं भंडारण की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने डीएमओ की जमकर क्लास ली। कहा कि गेहूं का उठाव जब समय पर नहीं हो रहा है तो फिर उस पर मेहरबानी किस बात की कर रही हैं। समय पर उठाव नहीं होने पर पेनाल्टी लगाएं। इसके साथ ही यह भी कहा कि तीन दिन के अन्दर उठाव के निर्देश थे। उपार्जन पूरा हुए काफी समय हो गया। अब नुकसान के लिये कोई समिति जिम्मेदार नहीं होगी। अब आप लोग ही नुकसान भुगतोगे। बैठक में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में खरीफ सीजन के लिए खाद की उपलब्धता की जानकारी पीएस ने जब ली तो डीएमओ सतना उपलब्धता ही नहीं बता सकीं। इस पर पीएस काफी नाराज हुए। हालांकि बाद में डीडीए ने उपलब्धता की स्थिति बताई। इस पर पीएस ने यूरिया के अग्रिम भंडारण की स्थिति पर असंतोष जताया। इसके बाद गेहूं परिवहन और भण्डारण की चर्चा में पीएस ने कहा कि संभाग में परिवहन के हालात खराब हैं और सतना में स्थिति तो सबसे खराब है। इसके बाद डीएमओ से मुखातिब होते हुए कहा कि परिवहनकर्ता पर क्या कार्रवाई की गई? जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कहा कि उसने ठेका क्यों लिया है जब काम नहीं कर पा रहा है और आप लोग मेहरबान क्यों हो। इस पर बताया गया कि गेहूं परिवहनकर्ता के पास खाद परिवहन, पीडीएस परिवहन का भी ठेका है। सारे काम वह कर नहीं पाता है और ई-उपार्जन में बाद में यह स्थिति बनती है कि कलेक्टर और आरटीओ उसके लिये ट्रक ढुढ़वाते हैं। इस पर पीएस ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। उसकी ठेका शर्तों में तय पेनाल्टी लगाकर अन्य से काम लिया जाए और उसकी राशि से कटौती की जाए। इस राजधानी के अधिकारी ने बताया कि दिलीप जायसवाल तो ब्लैक लिस्टेड है। इस पर एक अधिकारी ने कहा कि कुसुम जायसवाल के नाम से ठेका हासिल कर लिया गया है। इस पर पीएस ने कहा कि इसकी व्यक्तिगत नस्ती तैयार करके अब तक की पूरी जानकारी मुझे भेजें। साथ ही परिवहन में विलंब पर दण्डात्मक कार्यवाही करने डीएमओ को कहा।

सोसायटी नहीं वहन करेंगी नुकसान

पीएस ने कहा कि परिवहन ठेकेदार की शर्तों में है कि खरीदी के तीन दिन में उसे परिवहन करना है। लेकिन यहां तो खरीदी पूरी हुए काफी समय हो गया लेकिन अभी तक परिवहन नहीं हो सका है। ऐसे में जो भी नुकसान होगा उसे समितियां वहन नहीं करेंगी। नुकसान की वसूली अब आप लोगों से व्यक्तिगत की जाएगी। अब आप लोग भुगतो।
खाद का अग्रिम भंडारण करें
बैठक में संचालक कृषि मुकेश शुक्ला ने किसानों को खाद एवं बीज की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि खाद का पर्याप्त लक्ष्य के अनुरूप अग्रिम भंडारण कर लिया जाए। अभी यह कम दिख रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैकों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा भी की गई। इस दौरान प्रबंध संचालक सहकारी बैंक प्रदीप मिश्रा, अरबिन्द सिंह सेंगर, बीज संघ के एमडी आरके शर्मा, सचिव विपणन संघ पीएस तिवारी के अलावा रीवा एवं शहडोल संभाग के कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैकों के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।