
Rambhadracharya Statement RSS Chief Mohan Bhagwat Statement CM Yogi
सतना. तुलसी पीठ के संस्थापक जगदगुरु रामभद्राचार्य एकाएक मुखर हुए हैं। उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे सोशल मीडिया की सरकार बताया है। कई अन्य मामलों पर भी खुलकर अपनी राय व्यक्त की है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को उनसे मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की थी। संघ प्रमुख के साथ अनिल दत्तात्रेय होसबोले, चंपत राय तथा तुलसी पीठ आचार्य रामचंद्र दास भी उपस्थित थे।
संघ प्रमुख के साथ हुई बैठक के बाद रामभद्राचार्य ने गोहत्या पर पूरी तरह रोक लगाने की बात कही। जगदगुरु ने हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने की भी मांग की। उन्होंने योगी सरकार के कामकाज पर असंतोष जताया; यूपी सरकार को आडे हाथों लेते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस सरकार का कोई जमीनी आधार नहीं दिखता, काम केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है।
योगी सरकार का कामकाज अच्छा नहीं होने के बावजूद हालांकि उन्होंने UP में फिर BJP की सरकार ही बनने की उम्मीद भी जताई। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद जगदगुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने भागवत की बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का सभी भारतीयों का DNA एक ही होनेवाला बयान बिल्कुल उचित नहीं है।
Updated on:
08 Jul 2021 01:25 pm
Published on:
08 Jul 2021 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
