
,,
सतना. सतना जिले के मैहर में शिक्षा के मंदिर में सरकारी टीचर के मर्यादाओं को भंग करने का मामला सामने आया है। घटना मैहर के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है। जहां एक सरकारी टीचर ने एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर एक छात्रा के साथ क्लासरूम में ही छेड़छाड़ करने की कोशिश की। हालांकि शिक्षक अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता इससे पहले ही दो छात्र अचानक क्लास रूम में आ गए और छात्रा को टीचर के चंगुल से भागने का मौका मिल गया।
स्कूल में टीचर की ‘गंदी बात’
स्कूल में छात्रा के साथ टीचर के छेड़छाड़ करने का ये मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है। पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक घटना बीते 24 मार्च की है जब उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विनोद तिवारी ने 11वीं क्लास की पढ़ने वाली एक छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल में ही रोक लिया। आरोप है कि इसी दौरान क्लास रूम में टीचर विनोद तिवारी ने छात्रा का हाथ पकड़ अपनी तरफ खींचा और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। इतने में ही दो छात्र अपना बैग लेने के लिए क्लास रूम में आ गए जिससे शिक्षक घबरा गया और छात्रा उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली।
एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर छात्रा से छेड़छाड़
पुलिस के मुताबिक घटना के दिन दोपहर 2 बजे अंग्रेजी का पीरियड खत्म होने के बाद जब सभी बच्चे लंच करने के लिए चले गए तो आरोपी शिक्षक विनोद तिवारी ने छात्रा को ये कहकर क्लास में ही रोक लिया कि छात्रा के पिता ने उससे एक्स्ट्रा क्लास लेने को कहा है। छात्रा रुक गई तो उसके साथ शिक्षक ने अश्लील हरकत करने की कोशिश की। आरोपी के चंगुल से भागकर घर पहुंची छात्रा ने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद मामला पुलिस में दर्ज कराया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस का मैहर ब्लॉक का अध्यक्ष भी है।
देखें वीडियो- होली पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
Published on:
28 Mar 2021 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
