
क्लास रूम में 'पतली कमरिया' गाने पर डांस, छात्राओं के साथ टीचर ने भी लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
इन दिनों डीजे पर बजने वाले गानों का क्रेज लोगों में खासा बढ़ रहा है। फिर भले ही वो गाने फूहड़ ही क्यों न हों। लोगों द्वारा ये डांस न सिर्फ किसी सार्वजनिक गाने बच्चों के क्लास रूम तक पहुंच रहे है। जिसकी धुन में न सिर्फ बच्चे बल्कि स्कूल के टीचर भी उस गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे है। कुछ ऐसा ही अश्लील गाने पर ठुमके लगाने का वीडियो इन दिनों सतना जिले के शासकीय स्कूल से सामने आया है। जहां क्लास रूम के अंदर छात्राओं के साथ शिक्षक बाकायदा ठुमके लगा रही है।
बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सतना जिले के अंतर्गत आने वाली मैहर तहसील के धतूरा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां क्लास रूम के अंदर डीजे पर बजने वाले फिल्मी गानों पर छात्राओं के साथ स्कूल टीचर भी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो देख लोगों का कहना है कि, स्कूली शिक्षा का ज्ञान देने के बजाय शिक्षिका स्कूल की मर्यादा तार - तार कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने बी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। लोगों ने कहना है कि, शिक्षक पढ़ाने के बजाय छात्रओं को मोबाइल पर डांस सिखा रही है, जिससे स्कूल की मर्यादा तार तार हो रही है।
देखने वाली बात तो ये है
प्रदेश में यह पहला मामला नहीं, इसके पहले भी स्कूलों में छात्राओं और शिक्षकों का डांस वीडियो वायरल हो चुका हैं। एक बार फिर स्कूल में गानो पर ठुमका लगाते वीडियो सामने आया है। अब देखना होगा शिक्षा विभाग इन पर क्या कार्रवाई करता है।
Published on:
31 Jan 2023 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
