26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toll Tax: 1 सितंबर की आधी रात से महंगा होगा ‘टोल टैक्स’, जानें कितना

MP News: लोकल पर्सनल कार का मासिक पास 105 रुपये से बढ़कर 110 रुपये कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Astha Awasthi

Aug 31, 2025

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने सिंहपुर स्थित टोल प्लाजा पर टोल की दरों में बढ़ोतरी की है। ये नई दरें 1 सितंबर की आधी रात से लागू हो जाएंगी और 31 अगस्त 2026 तक लागू रहेंगी। इस बार की दरों में जहां निजी कार मालिकों को राहत मिली है, वहीं बसों और अन्य व्यावसायिक वाहनों पर थोड़ा बोझ बढ़ा है।

पास भी महंगा

स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास भी महंगा हो गया है। लोकल पर्सनल कार का मासिक पास 105 रुपये से बढ़कर 110 रुपये कर दिया गया है। कुल मिलाकर, निजी वाहनों के लिए दरें स्थिर हैं, लेकिन यात्री बसों और व्यावसायिक वाहनों पर इसका असर पड़ेगा।

नई दर अब ऐसी

-कार का टोल शुल्क पिछले साल की तरह 40 रुपये ही रहेगा।

-लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) का टोल 95 से बढ़कर 100 रुपये हो गया है।

-बस का टोल 100 से बढ़कर 105 रुपये कर दिया गया है।

-ट्रक का टोल 200 से बढ़कर 205 रुपये हो गया है।

-मल्टी एक्सल व्हीकल का टोल 480 से बढ़कर 490 रुपये हो गया है।