8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानवता की सच्ची सेवा ही सच्चा धर्म है : स्वामी खिम्यादास

सेवा संकल्प

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Apr 25, 2020

True service to humanity is the true religion

True service to humanity is the true religion

सतना. सेवा संकल्प माधव गुणवती हाल बी टी आई मैदान के पास से सेवा संकल्प के द्वारा गरीबों जरूरत मंद मजदूरों और लाक डाउन में फ ंसे लोगो की मदद की जा रही है। सेवादारों द्वारा उन सभी तक निशुल्क भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहा है । सभी व्यपारियो सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से यह अनवरत चालू है । यह अपने आप में बड़ी बात है यह बात मोतीराम आश्रम स्वामी खिम्या दास ने सेवा संकल्प में कही। मानवता की सच्ची सेवा ही सच्चा धर्म है। यदि व्यक्ति मानवता की सेवा में पूर्णत:तल्लीन हो जायेगा तो दुनियां में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, अहंकार, घृणा, दुष्टता व धन एकत्र करने की प्रवृति स्वत: ही समाप्त हो जायेंगी। इस अवसर में गोविन्द बड़ेरिया, सुरेश बड़ेरिया, प्रहलाद, चंद्रकांत वाधवानी, सराफ ा संघ से राजीव वर्मा, डॉ. दीपक सोई, डॉ. रामचरण गुप्ता, सरल वेदी, जितेन्द्र अग्रवाल, विनोद गेलानी, राजकुमार अग्रवाल, सतीश वर्मा, गिरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, श्याम लाल गुप्ता, जय दीप जायसवाल, अशोक खनेचा, के के अग्रवाल, वरुण साहनी, आनन्द जैन, संजीव सिंह, राजेश केसर वानी, राम अग्रवाल, महेश जनवानी, विजय मोहन प्राणमी, अंजन खत्री, सुनील गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेन्द्र फू ड़की, भगवान दास दासवानी, राजेश अग्रवाल, आनंद गुप्ता, सतीश सचदेव, अजय सिरवानी, शैलेन्द्र जैन मौजूद रहे।