8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु टिप्स: इस दिवाली पर वास्तु के हिसाब से खरीदें फर्नीचर, ये है लेटेस्ट ट्रेंड

सिटीजन को भा रहे फर्नीचर के लेटेस्ट ट्रेंडी कलेक्शन, प्रीमियम फैब्रिक से फर्नीचर को मिला नया लुक, कम जगह घेरने वाले उत्पादों की मांग

2 min read
Google source verification
vastu shastra for bedroom: vastu tips for home in india

vastu shastra for bedroom: vastu tips for home in india

सतना/ दीपावली पर फ र्नीचर खरीदना वास्तु के हिसाब से शुभ माना जाता है। जो लोग अपने हिसाब से अपने घर को सजाना और संवारना पसंद करते हैं उनके लिए यह सबसे अच्छा समय है। बाजार में होम डेकोर से जुड़े सभी सामानों के बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारी भी इन दिनों फर्नीचर के लेटेस्ट ट्रेंड पर अच्छी खासी छूट का ऑफ र दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ये 5 चीजें सपने में दिखे तो बिल्कुल ना करें नजरअंदाज, ऐसे समझें गुणा-गणित

लोगों के बीच मल्टीयूज और पोर्टेबल फर्नीचर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। घर को मार्डन लुक देने के लिए वे कम जगह घेरने वाले फर्नीचर और स्टोरेज के साथ आकर्षक दिखने वाले फर्नीचर को ही खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रेडिशनल की जगह ग्राहकों में डिजाइन मूर्तियों का क्रेज, 50 रुपए से लेकर 5 हजार की मिल रही वेराइटी

एडवांस बुकिंग
शॉप ओनर विक्की वलेजा ने बताया कि लोगों के बीच सोफा सेट, ग्लास डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल, टेबल बेड, टीवी स्टैंड फर्नीचर, फोर डोर अलमारी की ज्यादा डिमांड है। इनकी कीमतें भी लोगों की पहुंच के अंदर ही है। दीपावली के मौके पर हर खरीद पर गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मुकुंदपुर टाइगर सफारी में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू, डीएफओ ऑफिस पहुंची लोकायुक्त टीम

रेडी टू यूज पार्टिकल बोर्ड से बने फर्नीचर खास
मार्केट में रेडी टू यूज के तौर पर पार्टिकल बोर्ड से बने फ र्नीचर लोगों को खूब भा रहे हैं। फ्लैट कल्चर और इसकी ऊंची कीमतों के बीच लोग ऐसा फर्नीचर चाहते हैं जो एक्स्ट्रा स्टोरेज के साथ ही सुविधाजनक हो और स्टाइलिश भी। ग्राहकों की डिमांड पर मार्केट में कई वैरायटी के पलंग, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, अलमारी, सेंट्रल टेबल की आकर्षक रेंज उपलब्ध है।

लेदर वाली फील
दीपावली के लिए भी मार्केट में लेदर के कपड़ों से युक्त फ र्नीचर की बिक्री सबसे ज्यादा है। देखने में यह काफी आकर्षक है। साथ ही खरीदारों की रेंज में भी आ रहे हैं। इस बार फर्नीचर के अंदर जो सबसे बड़ा बदलाव आया है वह है इससे जुड़े कपड़ों के अंदर फ र्नीचर वर्ल्ड प्रीमियम फैब्रिक की ऐसी रेंज जो कपड़ों के अंदर ही लेदर का फील देगी। शहर की दुकानों में होम, ऑफिस और फर्निशिंग की हर रेंज मौजूद है।