
,,,,
सतना. मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के वातावरण में नमी बनी हुई है और प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटों में भी जारी रहेगा और कई जगहों पर भारी बारिश के साथ अत्यधिक भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में रीवा, शहडोल संभाग में अत्यधिक बारिश हो सकती है जिसके कारण यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रीवा, शहडोल संभाग में अत्यधिक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में रीवा संभाग के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है जिसे देखते हुए यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही संभावना के मुताबिक इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के साथ ही 30-40 किमी. की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान चल सकता है और कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों के साथ ही होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर व चंबल संभागों में भी भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी गरज चमक के साथ कई स्थानों पर बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान चलने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के पूरे इंदौर संभाग के साथ उज्जैन संभाग के कुछ हिस्सों में तथा गुना, अशोकनगर, राजगढ़, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में एक्टिव हो चुका है जिससे यहां बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटों का हाल
वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के रीवा, शहडोल और भोपाल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर संभाग के जिलों के अनेक स्थानों पर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, होशंगाबाद, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई है। जबकि चंबल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत शुष्क रहा है।
देखें वीडियो- मंत्री के सामने भाजपा नेताओं की 'कुर्ताफाड़ लड़ाई'
Published on:
18 Jun 2021 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
