
When the dealer's bag started leaving 500 rupee notes
सतना. चुनाव आचार संहिता के दौरान रेलवे स्टेशन में इन दिनों सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की रात 8 बजे के लगभग एक व्यक्ति पर संदेह होने पर यहां तैनात एसएसटी और जीआरपी की संयुक्त टीम ने उसकी तलाशी ली। जांच में उसके पास 92300 रुपये नगद पाए गए। जिस पर उसे जीआरपी चौकी लाया गया। जहां संबंधित जन द्वारा दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने पर पंचनामा कार्रवाई कर उसे जाने दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गिरीश बचवानी पिता स्व. भोलाराम (44) निवासी सुंदरा कालोनी खेरीताल जबलपुर को संदेह होने पर एसएसटी प्रभारी आरके गुप्ता और जीआरपी के गोविन्द त्रिपाठी ने रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर रोका गया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 92300 रुपये मिले। इस पर उसे जीआरपी चौकी ले आया गया। यहां संबंधित ने खुद को पंखा और मिक्सी का व्यापारी बताया। बताया कि वह अपना सामान रीवा में भेजता है। आज तकादा करके लौट रहा है। जिस पर उससे संबंधित तकादे के दस्तावेज चाहे गए। प्रस्तुत किये जाने पर उसका अवलोकन कर पुष्टि की गई। दस्तावेज सही पाए जाने पर पंचनामा की कार्रवाई कर राशि व्यापारी को वापस कर दी गई।
बीड़ी कारोबारी से मिले थे साढ़े 6 लाख
इससे पहले 8 अप्रैल को जीआरपी ने एक संदिग्ध युवक के पास से तलाशी के दौरान 6 लाख 55 हजार रूपए बरामद किए हैं। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह ये रकम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लेकर सतना आ रहा था। युवक इस रकम के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद जीआरपी ने रकम जब्त कर जिला प्रशासन को सूचना दी। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसएसटी टीम मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की। युवक का नाम मोहम्मद नसीम है, जो मूल रूप से सतना के नजीराबाद का रहने वाला है।
कोलगवां पुलिस ने पकड़े थे 15 लाख
10 अप्रैल को कोलगवां पुलिस एसएसटी के साथ हाइवे पर जांच कर रही थी। तभी सूचना पर एक संदिग्ध वाहन रोका गया। उसमें बैठे लोगों की जब तलाशी ली गई तो बैग में 15 लाख रुपये बरामद हुए। पूछ ताछ में उन्होंने सतना नगर निगम से कचरा उठाने का अनुबंध करने वाली रेमकी कंपनी का कमर्चारी बताया है। पुलिस ने यह राशि जब्त कर आयकर टीम को बुलवा लिया है। प्रकरण कायम कर लिया गया है और जांच जारी है।
Published on:
19 Apr 2019 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
