
Rajasthan News: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ‘ऑपरेशन एण्टी वायरस’ के तहत पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा के सुपरविजन में साइबर सेल की ओर से विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल प्रभारी विजय सिंह मीना के नेतृत्व में साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए लड़की बनकर ऑनलाइन अनजान लोगों को वाट्सएप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रति मिनट के चार्ज पर न्यूड वीडियो और फोटो दिखा कर ठगी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही उनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 4 बैंक पास बुक, 2 एटीएम, 1 चेक बुक और कई लोगों के पहचान संबंधी कागजात बरामद किए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपियों के बैंक खातों में ठगी के शिकार लोगों से क्रेडिट हुए लाखों रुपए का फोन-पे और गूगल-पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन हैं।
पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में खुशीराम मीना पुत्र भरतू मीना निवासी झाड़ोदा थाना सपोटरा जिला करौली, गौरव मीना पुत्र मुनेश मीना निवासी डाबरा थाना सपोटरा जिला करौली एवं अनिल कुमार मीना पुत्र रामनारायण मीना निवासी आगर्री थाना करौली सदर जिला करौली को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ण्ध किया है।
एएसपी ने बताया कि जिले प्रतिबव पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले करीब 78 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिनको शीघ्र ही गिरतार कर लिया जाएगा। उक्त अभियान के तहत सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल गुमशुदगी की दर्ज 333 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अब तक 16 लाख रुपए कीमत के 107 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।
Updated on:
08 Aug 2024 05:15 pm
Published on:
08 Aug 2024 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
