
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर रविवार रात करीब 8:30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में नगर परिषद के पास स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में बम रखे होने की सूचना मिलने से पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची माउंटेन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
टिमटिमाता रहा था एलईडी बल्ब
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कार्यालय परिसर में एक एलईडी बल्ब टिमटिमाता हुआ नजर आया। ऐसे में आरपीएफ के डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई।
आरपीएफ थाना अधिकारी बच्चन देव सिंह ने बताया कि डॉग स्क्वायड से जांच कराने के बाद पता चला कि वहां कोई बम नहीं है। जांच के दौरान मौके पर एक छोटा सुतली पटाखा एलईडी बल्ब से जुड़ा हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजधानी में मुख्यमंत्री के आवास पर भी मिली थी बम की झूठी सूचना
हाल ही में प्रदेश में ये बम की सूचना की दूसरी घटना है। दो दिन पहले राजधानी में सिविल लाइन एरिया में भी बम होने की सूचना का होना बताया गया था। जो मात्र एक अफवाह निकली थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। जिसने बम की सूचना की अफवाह देना कबूल भी कर लिया है। आरोपी न्यायलय में पेशी के बाद रिमांड पर है।
मुख्यमंत्री के वर्तमान आवास के नजदीक बम होने की सूचना पर पुलिस महकमें हडक़ंप मच गया था। पहले तो पुलिस के आला अधिकारी इसे मॉकड्रिल समझते रहे, लेकिन जैसे ही सूचना की जानकारी कंट्रोल रूम से अन्य नंबर से होने की मिली वे सिविल लांइस की और दौड़ पड़े। हालांकि बम की सूचना अफवाह निकली। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।सूचना देने वाले की जानकारी जुटाई गई तो ब्रह्मपुरी थाना इलाके में रहने वाला 23 वर्षीय परमेश मीणा निकला। युवक ने मसखरी करते हुए पुलिस को यह सूचना दे दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
Published on:
11 Jun 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
