2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणथम्भौर बाघ परियोजना में पहली बार होगा मगरमच्छों की गणना के लिए ड्रोन से सर्वे, जारी होगी रिपोर्ट

Ranthambore Tiger Project : वन विभाग की ओर से पहली बार रणथम्भौर बाघ परियोजना में आने वाले अटल सागर, पदमला तालाब, मलिक तालाब, बनास नदी आदि जलाशयों में मगरमच्छों की गणना कराई जा रही है। इस गणना में चम्बल नदी को शामिल नहीं किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
crocodiles.jpg

Ranthambore Tiger Project : वन विभाग की ओर से पहली बार रणथम्भौर बाघ परियोजना में आने वाले अटल सागर, पदमला तालाब, मलिक तालाब, बनास नदी आदि जलाशयों में मगरमच्छों की गणना कराई जा रही है। इस गणना में चम्बल नदी को शामिल नहीं किया गया है। मगरमच्छों की गणना का कार्य ड्रोन के माध्यम से कराया जा रहा है। रणथम्भौर बाघ परियोजना के जलाशयों व बनास व अन्य नदियों में मगरमच्छों के आवास हैं, लेकिन इनकी संख्या की सटीक जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें : भाजपा का नया चुनावी मैनेजमेंट, बनाई 200 कोर कमेटी, सौंपी कमान

ड्रोन सर्वे के माध्यम से मगरमच्छों की सटीक संख्या की जानकारी इनके संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। ड्रोन तस्वीरों के माध्यम से मगरमच्छों के आवास की स्थिति, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और अन्य पर्यावरणीय परिवेश पर भी अनुसंधान किया जा सकेगा। रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के.आर ने बताया कि नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से हर तीन साल में मैनेजमेंट ईफेक्टिव इवेल्यूशन (एमईई) का कार्य कराया जाता है। इस सर्वे में पहली बार मगरमच्छों की गणना का कार्य भी किया जा रहा है। ड्रोन से सर्वे पूरा होने के बाद ही रिपोर्ट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बदला इस योजना का नाम, ये होगा नया नाम, गाइड लाइन जारी


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग