31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाईमाधोपुर बस हादसा: बेटे को मौत की मुंह में जाते देख ‘सुपरमैन’ बन गया पिता और बचा ली बेटे की जिंदगी

सवाईमाधोपुर में सुबह जब बस बनास नदी में गिरी तो चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते 33 लोग मौत का निवाला बन गए।

2 min read
Google source verification
Sawai Madhopur Bus Accident

Sawai Madhopur Accident

सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर में सुबह जब बस बनास नदी में गिरी तो चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते 33 लोग मौत का निवाला बन गए। यह हादसा दिल दहला देने वाला था, जब एक के बाद एक लोगों की मौत हो रही थी, तब एक इंसान उस बस में एेसा भी बैठा था जो दिखने में साधारण पिता था, लेकिन जैसे ही उसे यह आभास हुआ कि उसका बेटा भी मौत के मुंह में जाने वाला है न जाने कहां से उसमें अदभुत ताकत सी आ गई। यह पिता का अहसास ही था कि उसने अपने 13 साल के बेटे को जिंदा बचा लिया। हम यहां बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के सोनू प्रजापत व उसे बेटे अनुराग की। हादसे में बचे अनुराग प्रजापत और सोनू ने घटना की आपबीती बताई।

राजस्थान के सवाई माधोपुर में सवारियों से भरी बस बनास नदी में गिरी, 33 लोगों की मौत, मचा कोहराम

सवाईमाधोपुर से मलारना चौड़ स्थित एक देवता के दर्शन को जा रहे विदिशा (मध्यप्रदेश) निवासी अनुराग प्रजापत (13) व उसके पिता विनोद प्रजापत भी इस बस में सवार थे। हादसा हुआ तो अनुराग मदद के लिए चिल्लाने लगा। उसके पिता विनोद ने उसकी आवाज सुनी तो न जाने कहां से फुर्ती आई और वह बस से बाहर निकला और अनुराग को बाहर खींच लिया।

इसके बाद लोगों ने दोनों को रस्सी से नदी के बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अनुराग ने बताया कि वह बस में आगे बैठा हुआ था। वह सवाईमाधोपुुर से मलारना चौड़ स्थित एक देवता के यहां दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बनास पुलिया पर अचानक एक झटका लगा और उसके बाद पानी में डूबा हुआ था। करीब आधे घंटे तक पानी में गर्दन तक डूबा रहा। बस से रोने और चीख पुकार की आवाज आ रहे थे।

सवाई माधोपुर बस हादसा: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख, जानिए हादसे को लेकर किसने क्या बोला

आधे घंटे तक पकड़े रखा पाइप
सोनू पुत्र देवीचरण निवासी बरबरेठा बयाना का कहना है कि वह बस में पीछे बैठा हुआ था। पहले बस धीरे-धीरे चल रही थी। रास्ते में बस तेज चलने लगी। पुलिया पर अचानक झटका लगा और तेज आवाज आई। कुछ समझते उससे पहले ही बस हवा में थी और कुछ सैकंड में ही बस नदी में गिर गई। सभी पानी में डूब गए।

दम घुटने लगा तो सीट के सहारे खड़ा होकर बस की छत का पाइप पकड़ लिया। करीब आधे घंटे तक पाइप पकड़ गर्दन को पानी से बाहर निकालकर खड़ा रहा। गांव वाले रस्सी लेकर पहुंचे और रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला। उसके बाद एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग