6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: ‘कवच 4.0’ रोकेगा ट्रेन हादसे, देश में सबसे पहले राजस्थान से शुरूआत

Railway Minister Ashwini Vaishnaw: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा देश में पहली बार त्रिनेत्र गणेश की नगरी से कवच 4.0 का इंस्टालेशन पूर्ण हुआ है।

2 min read
Google source verification
railway minister ashwini vaishnaw

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर। रेल सफर को सुरक्षित करने के लिए मंगलवार को सवाईमाधोपुर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कवच 4.0 का सफल ट्रायल लिया। इस दौरान वे सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से कवच प्रणाली से लैस ट्रेन में बैठकर इन्दरगढ सुमेरगंज मंडी स्टेशन तक गए। इससे पूर्व रेल मंत्री मंगलवार को करीब साढे पांच बजे जयपुर से स्पेशल सैलून में बैठकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने कवच प्रणाली सिस्टम का अवलोकन किया और इसकी कार्यप्रणाली को समझा।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में पहली बार त्रिनेत्र गणेश की नगरी से कवच 4.0 का इंस्टालेशन पूर्ण हुआ है। इससे रेल सफर सुरक्षित होगा एवं हादसों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में करीब दस हजार लोको के ऊपर कवच लगाने का काम पूरा होगा। फिलहाल तीन हजार किलोमीटर ट्रेक को कवच से लैस किया जा रहा है। जल्द ही नौ हजार किलोमीटर ट्रेक पर अतिरिक्त कवच का काम होगा।

Kavach 4.0 से यह होगा फायदा

केन्द्रीय रेल मंत्री ने कवच 4.0 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे की इस प्रणाली से रेल ड्राइवर को करीब 10 से 15 किमी. दूर का सिग्नल भी रात में भी केबिन में दिखाई देगा। इस प्रणाली के तहत रेड लाइट पर पहुंचने से पहले ही आपात ब्रेक लग जाएंगे। यदि कहीं फाटक आता है तो वहां जो चालक को सीटी देनी होती है, वह कवच के माध्यम से स्वत: ही दे दी जाएगी। कवच से रेल की सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 15 एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यहां देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने बताया कि पहाड़ी एरिया हो या डेजर्ट या फिर समुद्र तट। इन सबके हिसाब से कवच का जो विकास करना था। वह किया गया है। आने वाले समय में कवच से दिल्ली-मुंबई, दिल्ली से हावड़ा, दिल्ली से चेन्नई, हावड़ा से मुंबई का काम भी पूरा होगा। इस दौरान उनके साथ जबलपुर जोन की जीएम, कोटा मंडल के डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मानसून सीजन के खत्म होने से पहले रेलवे की ‘चालाकी’, घने कोहरे की आड़ में ले लिया बड़ा फैसला

25 करोड़ से होगा चौथकाबरवाड़ा का विकास

चौथकाबरवाड़ा में चार बड़े 25 करोड़ के काम होंगे। इनमें सभी प्लेटफार्म को फुल लैंथ किया जाएगा। एक 12 मीटर का फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा बढ़ाई जाएगी। वहीं श्योपुर से सवाईमाधोपुर के बीच रेलवे लाइन की डीपीआर बन गई है। मध्यप्रदेश से कैलारस तक काम कम्प्लीट हो गया है और आगे भी कार्य तेज गति से चल रहा है। जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में यहां पैसेंजर ट्रेनें बढ़ाई जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग