
राजकीय सामान्य चिकित्सालय में परिजन से पूछताछ करते एएसपी (फोटो-पत्रिका)
गंगापुरसिटी। हाल ही में वृद्ध महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने का मामला लोग भूल भी नहीं पाए थे, कि कोतवाली थाना इलाके में शनिवार रात को एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आ गया। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के दोनों पैर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। मौत का कारण अधिक रक्तस्त्राव होना माना जा रहा है।
हालांकि, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन परिजनों ने जमीनी विवाद की आशंका जताई है। मृतका की पहचान टोंक जिले की निवाई थाना क्षेत्र के बीदौली गांव निवासी 40 वर्षीय विजयलक्ष्मी पत्नी कल्याण के रूप में हुई। वह अपनी मां विनोद कंवर के साथ अपने पुश्तैनी घर की सफाई करने के लिए ताजपुर स्थित अपने घर पर तीन साल बाद आई थी।
महिला के साथ उसके साथ उसकी तीन बेटियां और एक बेटा था। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया।
इस सम्बंध में मां विनोद कंवर ने कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर और चिकित्सालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजोरा पहुंचे, जहां उन्होंने परिजन व ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली।
कोतवाली थाना प्रभारी करणसिंह राठौड़ के अनुसार मृतका की मां विनोद कंवर ने प्राथमिकी में बताया कि वह व उसकी बेटी विजयलक्ष्मी तीन दोहिती व एक दोहिते के साथ शनिवार शाम को चार बजे ताजपुर में अपने पुश्तैनी घर पहुंचे, जहां सफाई की। रात को पास ही रामू कुमावत के घर वह, बेटी तथा दोहिता सो गए। वहीं दो दोहित दीनदयाल खाती के घर सो गई।
रात को जब उसकी बेटी घर में नहीं मिली तो वह और रामू कुमावत उसे तलाशने के लिए घर तक आए, लेकिन पता नहीं चला। इस पर वे वापस सोने चले गए। इस दौरान काडू नाम का एक व्यक्ति गाली-गलौज कर रहा था। वहीं सुबह घर से थोड़ी दूर पर एक घर में उसकी बेटी का लहूलुहान हाल में शव मिला। उसका परिजनों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है।
विनोद कंवर ने बताया कि विजय लक्ष्मी के पिता करीब 25 साल तथा भाई 15 साल पहले घर छोड़कर चले गए। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उसके अन्य कोई संतान नहीं होने से वह अपनी बेटी के घर टोंक ही रहती थी। घर की सफाई करने के लिए गंगापुरसिटी आई थी।
Published on:
12 Oct 2025 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
