scriptभूकंप आने पर धरती से निकलती है सोने की धार, ये रहे सबूत | after earthquake gold will out from earth | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

भूकंप आने पर धरती से निकलती है सोने की धार, ये रहे सबूत

भूकंप की वजह से सोना यानी गोल्ड प्राप्त किया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला भूकंप का सोने से क्या मतलब तो जान लीजिए कि भूकंप की वजह से सोना बनाया जा सकता है।

Sep 12, 2018 / 03:12 pm

Vineeta Vashisth

earthquake

भूकंप आने पर धरती से निकलती है सोने की धार, ये रहे सबूत

नई दिल्ली: भूकंप आना यूं तो विनाशकारी है। लाखों लोग हर साल भूकंप के चलते जान गंवा देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भूकंप की वजह से सोना यानी गोल्ड प्राप्त किया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला भूकंप का सोने से क्या मतलब तो जान लीजिए कि भूकंप की वजह से सोना बनाया जा सकता है।
जी हां, वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप के फौरन बाद ही पृथ्वी के भीतर सोना जमा हो जाता है. ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चरों के अनुसार ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि धरती के फटने से जो जगह बनती है वह तत्काल ही अंदर से निकले एक द्रव से भर जाती है। इससे धरती के भीतर बन रहे दबाव में तो काफी कमी आ जाती है लेकिन ऊपरी दबाव के चलते द्रव फैलने लगता है और तेजी से वाष्पीकृत होता है। इस प्रकिया में द्रव में घुले जितने भी सोने के कण होते हैं वे फौरन नीचे बैठ जाते हैं। ज्वालामुखी फटने के बाद उसके मुहाने पर हमेशा ही खोजियों को भारी मात्रा में सोना मिला है।
जहां बार बार ज्वालामुखी फटते हैं और बार बार भूकंप आते हैं वहां धरती के नीचे सोने का भंडार एकत्र होता जाता है। भूकंप आने और ज्वालामुखी फटने पर ये सोना द्रव के रूप में धरती पर आ जाता है। हजारों सालों पहले जब धरती पर पहाड़ों में दरारे आ रही थी तो हिलने डुलने के कारण धरतीाललों साल हजारों टन धातु एकत्र होता गया। भूकंप आने के बाद ये द्रव बाहर आ जाता है और सूख कर इससे सोना आराम से निकाला जा सकता है।
हाल ही में जियो साइंस नेचर पत्रिका में भी इस संबंध में एक लेख छपा था जिसके अनुसार बताया गया था कि भूकंप आने के बाद धरती की दरारों से जो द्रव निकलता है वो धरती में दबाव के चलते द्रव में तब्दील हुई बहुमूल्य धातुएं हैं। इन धातुओं में सोना भी होता है हालांकि धरती के भीतर यह इतनी तरल मात्रा में होता है कि इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। लेकिन दरारों से बाहर बहकर आने के बाद जब से द्रव सूख जाता है तो इसमें सोने के कण आसानी से खोजे जा सकते हैं।

Home / Science & Technology / भूकंप आने पर धरती से निकलती है सोने की धार, ये रहे सबूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो