
ये तस्वीरें नासा के हाइराइज कैमरे से ली गई हैं
हाल ही नासा ने मंगल ग्रह की बेहद सुंदर तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें गहरी खाइयां (कैनयन) और विशाल पर्वत नजर आ रहे हैं। करीब 2500 मील से भी अधिक लंबे पहाड़ मंगल की एक चौथाई परिधि पर मौजूद हैं। ये तस्वीरें नासा के हाइराइज कैमरे से ली गई हैं, जो 2006 से मंगल का चक्कर लगा रहे मार्स रेकॉनिसेंस ऑर्बिटर पर लगा है। विशाल कैनियन्स को लेकर वैज्ञानिक पता लगा रहे हैं कि ये आखिर बने कैसे? मंगल पर कई शोध अभियान इस वर्ष भी भेजे जाएंगे। नासा प्रिजरवेंस भी कुछ दिन बाद मंगल पर उतरेगा। वहीं चीन और यूएई का मिशन होप भी इसी वर्ष मंगल की सतह पर उतरेगा।
कैसे बनी होंगी विशाल कैनियन्स
वैज्ञानिक थ्योरी के मुताबिक मंगल ग्रह बनने के शुरुआती अरबों वर्षों में मैग्मा ने सतह के नीचे दबा और उभरा हुआ आकार ले लिया। इस मैग्मा के बाहर आने के कारण ही ये कैनियन्स बने होंगे। यूरोपीय स्पेस एजेंसी कैनियन्स को मंगल पर ज्वालामुखी ओलिपंस मॉन्स से जोडकऱ देख रही है।
Updated on:
20 Jan 2021 08:52 pm
Published on:
20 Jan 2021 01:34 am
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
