scriptभारत और चीन 2035 तक बनेंगे ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर, सर्वे में हुआ खुलासा | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

भारत और चीन 2035 तक बनेंगे ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर, सर्वे में हुआ खुलासा

5 Photos
5 years ago
1/5

विकासशील देशों के लगभग 60 फीसदी बिजनेस पेशेवरों व विकसित देशों के 49 प्रतिशत पेशेवरों को लगता है कि अगले कुछ दशकों में एशिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं चीन और भारत तकनीकी केंद्र बनने की क्षमता रखती हैं।

2/5

सर्वे में शामिल चीन के 70 प्रतिशत व भारत के 65 फीसदी उत्तरदाताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि स्वचालित कारें ऑटोमोबाइल मार्केट पर अपना दबदबा कायम करेंगी।

3/5

हालांकि ब्रिटेन के 38 फीसदी और अमरीका के 36 फीसदी प्रोफेशनल्स इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

4/5

विदेश मीडिया ब्लूमबर्ग के सीईओ जस्टिन बी.स्मिथ ने बुधवार को यह सर्वे जारी किया।

5/5

गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग न्यू इकॉनमी फोरम द्वारा आयोजित किए गए सर्वे में 20 देशों के 2 हजार बिजनेस पेशेवरों ने हिस्सा लिया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.