24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 तहसीलों से ‘रूठा’ मानसून, 19 जिलों में ‘भारी से अतिभारी’ बारिश की चेतावनी

MP Monsoon Update: मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन 19 जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP Monsoon Update: एमपी के सीहोर जिले में आठ तहसीलों में से इस साल अभी तक महज दो में ही औसत बारिश एक हजार मिलीमीटर पार हुई है, जबकि शेष 6 में एक हजार से नीचे ही आंकड़ा चल रहा है। सबसे बुरी स्थिति जावर तहसील की है, जहां महज 690.6 मिमी बारिश ही अब तक हुई है। आष्टा, इछावर के अलावा अन्य तहसीलों के हाल ज्यादा ठीक नहीं है। अब बारिश का मौसम समाप्ति में 22 दिन का समय शेष बचा है। इस दौरान तेज वर्षा नहीं हुई तो इन तहसीलों में औसत वर्षा का कोटा पूरा नहीं होगा।

तेज बारिश के आसार

भू अभिलेख शाखा के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 2.3 मिमी बारिश हुई है, जिसे मिलाकर एक जून से सात सितंबर तक औसत बारिश का आंकड़ा 934.1 मिमी पहुंच गया है। पिछले साल इस अवधि तक 962.5 मिमी बारिश हुई थी। जिले में 1148.4 मिमी औसत बारिश मानी जाती है।

कुछ जगहों पर थोड़ी बहुत बारिश हुई और धूप-छांव की स्थिति बनती रही। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में तेज बारिश बारिश के आसार बन रहे हैं। नया सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है।

एमपी के अन्य जिलों में बारिश अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन 19 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह,सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा शामिल हैं।