
खतरों से भरा रेलवे ट्रेक, ट्रेन के साथ दौड़ते है वाहन
सीहोर। ट्रेन की पटरी पर ट्रेन के साथ अगर दो पहिया और साइकिल सवार दौड़ते नजर आए तो आश्चर्य जरूर होगा। जरा सी लापरवाही हुई तो हादसा भयावह भी हो सकता है। यह हालात जिला मुख्यालय पर आए दिन बन रहे है। महज चंद कदमों की दूरी से बचने जान जोखिम में डाली जा रही है।
भोपाल नाके से लेकर मंडी रेलवे फाटक तक लापरवाही के यह नजारे आए दिन नजर आते है। इसका मुख्य कारण मंडी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के चलते अंडर ब्रिज से यातायात डायवर्ट करना है। बारिश के कारण तीनों ही अंडर ब्रिज में पानी भरने की स्थिति में आमजन चंद कदमों की दूरी से बचने के लिए जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। सोमवार को भी ऐसे ही नजारे देखने को मिले कभी मालगाड़ी तो कभी यात्री ट्रेन के साथ दो पहिया वाहन चालक, सायकल चालक और पैदल यात्री रेलवे लाइन पर नजर आए। कई बार ट्रेन के नजदीक आने और हार्न की आवाज सुनने के बाद भगदड़ जैसा हालात बने।
पुलिया में पानी
क्षेत्र के अरूण सेन, सलीम खान ने बताया कि रेलवे पुलिया में पानी रहता है। मिट्टी और दलदल से बचने रेलवे लाइन से वाहन निकालते है। कई बार हादसे होते-होते भी बचे है। राकेश मेवाड़ा ने बताया कि लोगों को पटरी पार करने से मना भी किया जाता है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। पुलिया पर पानी निकासी का समाधान नहीं निकाला गया तो किसी दिन रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा भी हो सकता है।
रेलवे लाइन पर यातायात संभालने पुलिस जवान पुलिया पर तैनात किए है। लोगों को पटरी पार नहीं करने को लेकर समझाइश भी दी जाती है।
कमल ठाकुर यातायात प्रभारी
ब्रिज निर्माण के चलते आवाजही बंद कर दी गर्ई है। इसके बाद भी अगर वाहन निकल रहे है तो इसे रोका जाएगा।
आरएन रावत, जीआरपी थाना प्रभारी
Published on:
24 Jul 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
