28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो को टक्कर मार लोडिंग वाहन घर में घुसा, वृद्ध को कुचला

मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, लोडिंग वाहन भी आगे से डेमेज

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Sunil Sharma

Jun 09, 2018

accident, road accident, sehore news, sehore patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, crime news, sehore crime,

ऑटो को टक्कर मार लोडिंग वाहन घर में घुसा, वृद्ध को कुचला

सीहोर। दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र में एक लोडिंग वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले एक ऑटो में टक्कर मारी। इसके बाद चार-पांच लोगों को बचाते हुए एक घर में जा घुसा। हादसे में घर में बैठे एक 65 वर्षीय वृद्ध की वाहन चढऩे से मौके पर मौत हो गई। मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ वाहन भी आगे से पूरी तरह डिमेज हो गया है। पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह पौने सात बजे के करीब करोली वाली माता मंदिर से लोडिंग वाहन एमपी-37-जीए-0802 गंज तरफ आ रहा था। बताया जाता है कि दुर्गा कालोनी चौराहा के समीप वाहन चालक पंकज ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले एक ऑटो को टक्कर मारी, इसके बाद चार-पांच को बचाते हुए एक घर में जा घुसा। हादसे में ६५ वर्षीय मानसिंह गौर गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर चोट आने के कारण उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सीहोर लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।

ट्रक के नीचे दबने से बालक की मौत
अहमदपुर थाना क्षेत्र में ट्रक के नीचे दबने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया हैं। जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के ग्राम भादाखेड़ी निवासी कालूराम पिता नंदराम विश्वकर्मा ट्रक क्रमांक आरजे-17-जीए-3965 में आष्टा से सीमेंट भरकर अहमदपुर ले जा रहा था।

बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह 10 बजे दोराहा रोड पीपलखेड़ा के समीप स्थित लखन के खेत के पास ट्रक को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पलटा दिया जिसमें सवार 16 वर्षीय नीरज विश्वकर्मा पिता घीसीलाल की दबने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर ही आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।