
सीहोर. सीडीएस विपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद होने वाले सीहोर के नायक जीतेन्द्र कुमार वर्मा का रविवार को उनके ग्राम धामदां में अंतिम संस्कार हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे और जीतेन्द्र की अर्थी को कांधा देकर सैल्यूट कर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। शहीद जीतेन्द्र को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा और भारत माता की जय के नारों की गूंज की बीच हर किसी ने शहीद को आखिरी सलाम किया।
रास्तेभर शहीद पर बरसे फूल
सेना के जवान भोपाल से रविवार को शहीद जीतेन्द्र की पार्थिव देह लेकर सीहोर के धामंदा गांव पहुंचे। गांव में पहले से ही बड़ी संख्या में लोग शहीद के अंतिम दर्शन के इंतजार में खड़े हुए थे। वहीं रास्ते में भी जगह जगह पर शहीद की पार्थिव देह ले जा रहे वाहन पर फूल बरसाए और देशभक्ति के नारे लगाए। जैसे ही शहीद का घर शव पर पहुंचा तो एक अजीब सा सन्नाटा छा गया। शहीद जीतेन्द्र के माता-पिता व पत्नी बिलख-बिलख कर रो उठे।
तिरंगे में लिपटे शहीद पिता के पास बैठा रहा मासूम बेटा
शहीद जीतेन्द्र कुमार के शव को अंतिम दर्शन के लिए घर के बाहर रखा गया। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर नजर आई जिसे देखकर हर किसी आंख भर आई। शहीद जीतेन्द्र का डेढ़ साल का मासूम बेटा दादा की गोद में तिरंगे में लिपटे शहीद पिता की देह के पास गुमशुम बैठा हुआ था। बता दें कि शहीद जीतेन्द्र की एक चार साल की बेटी व डेढ़ साल का मासूम बेटा है।
सीएम ने परिजन को दी सांत्वना
शहीद जीतेन्द्र कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सैल्यूट कर शहीद को नमन किया और फिर उनकी अर्थी को कंधा भी दिया। इससे पहले सीएम शिवराज ने शहीद के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और दोनों मासूम बच्चों को दुलाकर कर परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान सीएम ने शहीद के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के साथ ही एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की, साथ ही बच्चों की पढ़ाई का प्रबंध करने का भी आश्वासन दिया। सीएम ने शहीद जीतेन्द्र के नाम पर गांव के स्कूल का नाम रखने की भी बात कही।
देखें वीडियो- पत्रिका की मुहिम के बाद लौटा नर्मदा का कल कल प्रवाह
Published on:
12 Dec 2021 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
