24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर,अमरावती के बाद अब एमपी के इस जिले के युवक को मिली जान से मारने की धमकी

नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी...दर्ज कराई शिकायत..

2 min read
Google source verification
sehore.jpg

,,

सीहोर. नुपुर शर्मा के बयान से भड़की आग राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती के बाद अब मध्यप्रदेश पहुंच गई है। सीहोर के रहने वाले एक युवक को नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। युवक का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके पड़ोसी के साथ भी उसे समझकर मारपीट की और धमकी दी कि पोस्ट हटा दें वरना जान से मार देंगे। युवक को दो बार धमकी मिल चुकी है जिसके बाद अब पुलिस में आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

नुपुर शर्मा का सपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी
सीहोर के रहने वाले जिस युवक को नुपुर शर्मा का सपोर्ट करने के कारण जान से मारने की धमकी मिल रही है उसका नाम रोहित सालवी है। वो सीहोर के गणेश मंदिर के पास रहता है। रोहित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने 11 जून को "I Suppourt Nupur Sharma' लिखकर नुपुर शर्मा की फोटो वॉट्सएप पर लगाई थी इसके दूसरे दिन ही कुछ लोग उसके मोहल्ले में आए और पड़ोसी को उसे समझकर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट करने वालों ने धमकी दी कि पोस्ट को हटा दो वरना जान से मार देंगे। रोहित ने बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई वो घर पर नहीं था बाद में जब घर पहुंचा तो उसे घटना का पता चला।

यह भी पढ़ें- मां को देखकर रोने लगी बच्ची, पूछा तो बताई ऐसी बात कि पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन

दोबारा फिर मिली धमकी
रोहित ने शिकायत में बताया कि उन्हीं लोगों ने एक बार फिर 13 जून को फिर से उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसने कोतवाली थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद कस्बा के रहने वाले साहिल समेत 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 5 करोड़ की चरस के साथ पकड़ाए मुंबई के देवर-भाभी, क्या है कनेक्शन ?

उदयपुर और अमरावती में हो चुकी है हत्याएं
बता दें कि नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने के कारण राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया नाम के युवक की 28 जून को बेरहमी से दुकान में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। कन्हैया की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में भी 21 जून की रात दुकान से घर लौटते वक्त उमेश कोल्हे नाम के युवक की हत्या बेरहमी से की गई थी इस वारदात में शामिल सभी 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- बड़ा आरोप- पैसों के लिए निजी अस्पताल करता रहा मौत के बाद भी इलाज