18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां तो मां होती है : अपने शावकों को दुलारती दिखी बाघिन, वीडियो में देखें अद्भुत नजारा

शावकों के साथ दिखी पाटदेव बाघिन, उछल-कूद करता हुआ नजर आया तेंदुआ। पेंच आए देशी-विदेशी पर्यटकों को खूब भा रहा है बाघ-बाघिन, तेंदुए का दीदार।

2 min read
Google source verification
News

मां तो मां होती है : अपने शावकों को दुलारती दिखी बाघिन, वीडियो में देखें अद्भुत नजारा

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आने वाले पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया, कर्माझिरी और जमतरा गेट से रोजाना ही देशी-विदेशी सैलानी जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें पार्क की हरियाली, चट्टानों और नदी, झाड़ियों के बीच बाघ, तेंदुआ, बायसन, चीतल जैसे वन्यप्राणी और पक्षियों की कई प्रजाति देखने को मिल रही है। पेंच में इन दिनों पाटदेव बाघिन और उसके घूम रहे तीन शावक सैलानियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।


शनिवार को टुरिया, कर्माझिरी से गेट से पार्क की सफारी पर पहुंचे सैलानियों को अलग-अलग जगहों पर बाघ, बाघिन और शावक नजर आए हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पर्यटक पेंच के बाघ, तेंदुआ और दूसरे वन्यप्राणियों को देखकर रोमांचित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सामने अचानक आ गया बाघ, ऐसा था नजारा, VIDEO


शावकों के साथ दिखी पाटदेव बाघिन

सुबह टुरिया गेट से सफारी पर पहुंच सैलानियों में पांच जिप्सी वाहन के सवारों को झंडीमाता तिराहा पर एक बाघ दिखाई दिया है। इसी क्षेत्र में चार वाहनों को तेंदुआ की चहलकदमी देखने को मिली। इसके बाद पाटदेव में 6 वाहन के सैलानियों ने दो तेंदुओं को चट्टान के पास आराम फरमाते देखा। ऐसे ही 12 वाहन सवार सैलानियों को दो तेंदुआ अलिझोड़ में सैलानियों को दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें- पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंची अभिनेत्री रवीना टंडन, बेटी के साथ इस अंदाज में मनाया जन्मदिन


एक दिन पहले भी दिखा था अद्भुत नजारा

एक दिन पहले भी टुरिया गेट से सफारी के लिए पहुंचे सैलानियों के 20 वाहनों को बाघीनाला में दो शावकों के साथ बाघिन नजर आई थी। एक जिप्सी के सैलानियों को फेयर लाइन में एक बाघ देखने को मिला। एक अन्य बाघ शाम की सफारी में नजर आया। इसके अलावा चार वाहन के सैलानियों को बाघदेव तिराहा पर बाघ से सामना हुआ। घुरसलघाट के पास एक सफारी वाहन के सामने से बाघ की चहलकदमी हुई। इसके अलावा दो वाहन में सवार सैलानियों को बटान केम्प के पास तेंदुआ देखने को मिला। सैलानियों ने इनकी तस्वीरें अपने कैमरों में ली है।