
मां तो मां होती है : अपने शावकों को दुलारती दिखी बाघिन, वीडियो में देखें अद्भुत नजारा
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आने वाले पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया, कर्माझिरी और जमतरा गेट से रोजाना ही देशी-विदेशी सैलानी जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें पार्क की हरियाली, चट्टानों और नदी, झाड़ियों के बीच बाघ, तेंदुआ, बायसन, चीतल जैसे वन्यप्राणी और पक्षियों की कई प्रजाति देखने को मिल रही है। पेंच में इन दिनों पाटदेव बाघिन और उसके घूम रहे तीन शावक सैलानियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
शनिवार को टुरिया, कर्माझिरी से गेट से पार्क की सफारी पर पहुंचे सैलानियों को अलग-अलग जगहों पर बाघ, बाघिन और शावक नजर आए हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पर्यटक पेंच के बाघ, तेंदुआ और दूसरे वन्यप्राणियों को देखकर रोमांचित हो रहे हैं।
शावकों के साथ दिखी पाटदेव बाघिन
सुबह टुरिया गेट से सफारी पर पहुंच सैलानियों में पांच जिप्सी वाहन के सवारों को झंडीमाता तिराहा पर एक बाघ दिखाई दिया है। इसी क्षेत्र में चार वाहनों को तेंदुआ की चहलकदमी देखने को मिली। इसके बाद पाटदेव में 6 वाहन के सैलानियों ने दो तेंदुओं को चट्टान के पास आराम फरमाते देखा। ऐसे ही 12 वाहन सवार सैलानियों को दो तेंदुआ अलिझोड़ में सैलानियों को दिखाई दिया।
एक दिन पहले भी दिखा था अद्भुत नजारा
एक दिन पहले भी टुरिया गेट से सफारी के लिए पहुंचे सैलानियों के 20 वाहनों को बाघीनाला में दो शावकों के साथ बाघिन नजर आई थी। एक जिप्सी के सैलानियों को फेयर लाइन में एक बाघ देखने को मिला। एक अन्य बाघ शाम की सफारी में नजर आया। इसके अलावा चार वाहन के सैलानियों को बाघदेव तिराहा पर बाघ से सामना हुआ। घुरसलघाट के पास एक सफारी वाहन के सामने से बाघ की चहलकदमी हुई। इसके अलावा दो वाहन में सवार सैलानियों को बटान केम्प के पास तेंदुआ देखने को मिला। सैलानियों ने इनकी तस्वीरें अपने कैमरों में ली है।
Published on:
29 Oct 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
