20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुलसी की पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान, घर में मां लक्ष्मी सदैव रहेंगी विराजमान

तुलसी के पत्ते बहुत सी बीमारियों के काम आते हैं

2 min read
Google source verification
correct method of worshiping basil

तुलसी की पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान, घर में मां लक्ष्मी सदैव रहेंगी विराजमान

शहडोल। तुलसी जी की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सही तरीके से पूजा करने पर घर में मां लक्ष्मी सदैव विराजमान रहती हैं। घर में तुलसी का पौधा रखना केवल धार्मिक रूप से ही नहीं अपितु वैज्ञानिक रूप से भी लाभकारी माना जाता है। तुलसी के पत्ते बहुत सी बिमारियों में काम आते है जबकि तुलसी की चाय पीने से पेट दर्द और सर दर्द छू मंतर हो जाता है। इसके अलावा भी तुलसी के ढेरों फायदे होते है इसलिए घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें-कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, पांच घायल


पूजा विधि
तुलसी पूजन करने के लिए सबसे पहले पूजा की प्लेट, एक शुद्ध जल का लोटा, गंगा जल, अगरबत्ती या धुप बत्ती, घी का दीपक, हल्दी और सिंदूर इकठ्ठा कर लें। अब आँगन में रखी तुलसी के पास जाएं और सर्वप्रथम तुलसी जी को प्रणाम करें। उसके बाद जल अर्पित करते हुए इस मंत्र को पढ़ें - "महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी , आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।

यह भी पढ़ें-चार दिन से 48 गांवों में छाया अंधेरा, बिजली आपूर्ति में अधिकारी बरत रहे लापरवाही


सिंदूर और हल्दी अर्पित करें
मंत्र पढऩे के बाद उन्हें सिंदूर और हल्दी अर्पित करें। क्यूंकि यह उनका श्रृंगार है। इसके बाद तुलसी जी के समक्ष घी का दीपक और धुप बत्ती - अगरबत्ती जलाएं। उसके बाद शालिग्राम और वृंदादेवी को स्मरण करके तुलसी जी का जयकारा लगाएं। अब तुलसी माँ की आरती गाएं और फिर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करें। शास्त्रों के अनुसार एकादशी, रविवार के दिन और सूर्य ग्रहण व् चंद्र ग्रहण के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोडऩे चाहिए। इसके अलावा रात में और बिना उपयोग के भी तुलसी के पत्ते नहीं तोडऩे चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को दोष लग सकता है।

यह भी पढ़ें-कलकत्ता में डॉक्टर से बर्बरता के खिलाफ डॉक्टरों ने किया हड़ताल, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, देखें वीडियो

प्रतिदिन पूजन करें
घर में तुलसी होने पर रोजाना नियमित रूप से तुलसी पूजन करना चाहिए। और शाम के समय तुलसी में दीपक अवश्य जलाना चाहिए। कहते हैं, जिस घर में शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलता है वहां सदैव लक्ष्मी जी विराजमान रहती हैं। घर के आँगन में तुलसी होने से कई तरह के वास्तु दोष समाप्त होते है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है।

यह भी पढ़ें-एमपी बोर्ड के स्कूलों में सीबीएसई का बोर्ड लगाया तो मान्यता होगी रद्द

नदी या बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए
अगर घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे किसी नदी या बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए। क्योंकि घर में सूखा पौधा रखना अशुभ माना जाता है।