21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौदहवें वित्त आयोग और आपदा प्रबंधन की राशि से कोविड़-19 से होगा बचाव

7 लाख रुपए से अधिक खर्च कर नगर को करा दिया सेनेटाइज

2 min read
Google source verification
Fourteenth Finance Commission and Disaster Management amount to be saved from Kovid-19चौदहवें वित्त आयोग और आपदा प्रबंधन की राशि से कोविड़-19 से होगा बचाव

Fourteenth Finance Commission and Disaster Management amount to be saved from Kovid-19चौदहवें वित्त आयोग और आपदा प्रबंधन की राशि से कोविड़-19 से होगा बचाव,चौदहवें वित्त आयोग और आपदा प्रबंधन की राशि से कोविड़-19 से होगा बचाव,चौदहवें वित्त आयोग और आपदा प्रबंधन की राशि से कोविड़-19 से होगा बचाव,चौदहवें वित्त आयोग और आपदा प्रबंधन की राशि से कोविड़-19 से होगा बचाव,चौदहवें वित्त आयोग और आपदा प्रबंधन की राशि से कोविड़-19 से होगा बचाव

शहडोल. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और उस पर नियंत्रण के साथ प्रवासी श्रमिकों को भोजन और मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण विभिन्न विभागों और जन अभियान परिषद तथा सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार किया जा रहा है। नगरपालिका द्वारा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रामें सेनेटाइजेशन और कीटनाशकों के छिड़काव कराने के लिए लगभग 7 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय की गई है। वहीं पीडब्लूडी विभाग ने मेडिकल कालेज में जाली लगाने और कोविड़ संक्रमित क्षेत्र में लोहे की जाली लगाए जाने के लिए लगभग 10 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।
आपदा प्रबंधन और 14 वें वित्त आयोग की राशि-
जानकारी में बताया गया है कि नगरपालिका को शासन से अब तक किसी मद की राशि का आवंटन नहीं किया गया है। सेनेटाइजर और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए नपा द्वारा लगभग 7 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। बताया गया है कि उक्त खर्च आपदा प्रबंधन और 14 वें वित्त आयोग की राशि से किया जा रहा है।
जिला शिक्षा केन्द्र ने बांटे 1450 खाने के पैकेट-
जानकारी में बताया गया है कि जिला शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत आने वाले बीआरसी, बीएसीऔर सीएसी शिक्षकों ने अब तक लगभग 1450 खाने के पैकेटों का वितरण किया है। बताया गया है कि इसमें लगभग 48 हजार रुपए व्यय किए गए हैं।
जन अभियान परिषद ने बांटे मास्क और सेनेटाइजर के साथ साबुन-
कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण और रोक लगाने के लिए जन अभियान परिषद ने एनसीसी, स्काउट गाइड़ सेवा भारतीके सहयोग से14 हजार 758 खाद्यान के पैकेट, 8600 लोगों को प्रतिदिन भोजन और 73 हजार 360 मास्क के अलावा 45 हजार 312 सेनेटाइजर की बाटल
के अलावा 13 हजार 740 साबुन का वितरण प्रवासी श्रमिकों को किया गया है। इस खर्च का आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया है।
आपदा प्रबंधन और 14 वें वित्त आयोग से खर्च-
कोविड़-१९ के नियंत्रण की रोकथाम के लिए नगर सहित कोरोना संक्रमित गांवों में सेनेटाइजर सहित अन्य कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया है। अभी हमने प्रभार लिया है, इसलिए पहले खर्च की गई राशि की जानकारी नहीं है। इसका भुगतान आपदा प्रबंधन और 14 वें वित्त आयोग की रशि से किया जाएगा।
अमित तिवारी
सीएमओ
नपा-शहडोल