
,,
शहडोल. मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के वातावरण में नमी बनी हुई है और बीते कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश भी देखने को मिली है। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए शहडोल, उमरिया, बालाघाट और छतरपुर जिले में भारी बारिश का संभावना जाहिर की है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में शहडोल, उमरिया, बालाघाट और छतरपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, सागर और छतरपुर के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जाहिर करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी देखने को मिल रही है जिसके कारण मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटों का हाल
वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के शहडोल और होशंगाबाद संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और जबलपुर, इंदौर, उज्जैन व चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक सतना में 77.2, खंडवा में 63, भोपाल शहर में 36.9, होशंगाबाद में 34.8, रायसेन में 31.6, नौगांव में 25.6, सीधी में 15.6, भोपाल एयरपोर्ट पर 15.4, सागर में 10, दमोह में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
देखें वीडियो- बैडरूम में बैलराजा, डबल बेड पर फरमाया आराम
Published on:
17 Jun 2021 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
