6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में एक और रिश्वतखोर बाबू पकड़ाया रंगेहाथ, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

mp news: सरकारी महकमे का एक और रिश्वतखोर बाबू रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा...नक्शा खसरा में पेड़ चढ़ाने मांगी थी रिश्वत..।

less than 1 minute read
Google source verification
shahdol

लोकायुक्त ने बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा। फोटो- रीवा लोकायुक्त

mp news: मध्यप्रदेश के सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है जहां एक रिश्वतखोर सरकारी बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू

शहडोल जिले के जयसिंहनगर में तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू योगेन्द्र द्विवेदी को शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर बाबू योगेन्द्र द्विवेदी ने एक किसान से उसके नक्शा खसरा में पेड़ चढ़ाने के एवज में 6 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। बिना रिश्वत दिए जब बाबू ने काम नहीं किया तो फरियादी ने रीवा लोकायुक्त में बाबू योगेन्द्र द्विवेदी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

3 हजार रूपये लेते धराया

रीवा लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर फरियादी को रिश्वत के 3 हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर बाबू योगेन्द्र द्विवेदी के पास भेजा। तहसील कार्यालय में जैसे ही बाबू ने रिश्वत के पैसे लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र देने ऑफिस अधीक्षक ने मांगे 15 हजार रूपये, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई