
Kamlesh Tiwari Murder
शाहजहांपुर। हिंदू महासभा के पूर्व नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों को पुलिस तेजी से तलाश रही है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रात करीब 12 बजे दोनों हत्यारे शाहजहांपुर शहर में स्टेशन रोड पर घूमते दिख रहे हैं। रेलवे स्टेशन के पास होटल पैराडाइस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों कैद हो गए हैं। दोनों की लोकेशन ट्रेस होने के बाद एसटीएफ की टीम ने रात में ही शाहजहांपुर में डेरा जमा लिया। देर रात तक एसटीएफ की टीम ने कई होटलों, मदरसों और मुसाफिरखानों में छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि दोनों हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक कराकर शाहजहांपुर पहुंचे थे। वहां से वे नेपाल भागने की फिराक में थे। बाद में उन्होंने रेलवे स्टेशन पर इनोवा गाड़ी छोड़ दी और पैदल रोडवेज बस स्टैंड की ओर जाते हुए दिखे। एसटीएफ को हत्यारों के शाहजहांपुर में ही छिपे होने की आशंका है। इस आशंका को देखते हुए एसटीएफ ने होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवा ली है, वहीं इनोवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को कमलेश तिवारी की दो बदमाशों ने लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों बदमाश भगवा कपड़े पहने हुए थे और मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर लाए थे।
Published on:
21 Oct 2019 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
