
शामली। क्षेत्रीय विधायक तेजेंद्र निर्वाल की गाड़ी काबड़ौत पुल पर लगे जान में फंस जाने से विधायक जी का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद उन्होंने एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जमकर लताड़ लगाई। भाजपा विधायक ने खनन अधिकारी को मौके पर बुलाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मेरठ जा रहे थे विधायक
गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक तेजेंद्र निर्वाल किसी कार्य से मेरठ जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह काबड़ौत पुल पर पहुंचे तो गाड़ी ओवरलोड वाहनों के कारण लगे जाम में फंस गई। काफी देर तक जब उनकी गाड़ी को रास्ता नहीं मिला तो वह नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतकर मौके पर एआरटीओ और खनन अधिकारियों को बुला लिया। उन्होंने ओवरलोड वाहनों द्वारा लगाए गए जाम पर नाराजगी व्यक्त की। वाहनों की दोनों ओर लंबी लंबी लाइने लगी थीं।
तीन दिन से जाम से जूझ रहा है शहर
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विधायक की मौजदूगी में दर्जनों ओवरलोड वाहनों के चलान काटे और उनकी गाड़ी को मेरठ के लिए रवाना कराया। हालांकि, इस घटना के सवाल यह उठ रहे हैं कि अगर विधायक की गाड़ी जाम में नहीं फंसती तो उन्हें जनता के दर्द का पता भी नहीं चलता। अगर शामली शहर की बात करें तो पिछले तीन दिनों से शामली में भीषण जाम लगा हुआ है। शहर का व्यापारी हो या आम आदमी, घर से निकल नहीं पा रहा है। ऐसे में जाम का दंश झेल रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। विधायक ने अपने चुनावी भाषण में शहर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सत्ता में होने के बावजूद जाम की समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
Published on:
16 Nov 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
