
नुसरत जहां के खिलाफ फतवा देने पर बिफरी साध्वी को मौलवी ने बताया बेलगाम औरत, देखें वीडियो
शामली. हिंदू नेत्री साध्वी प्राची ने तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां को लेकर देवबंद के मौलवी के बयान को लेकर कड़ा प्रहार किया है। साध्वी प्राची ने कहा है कि अगर मुस्लिम महिला किसी हिंदू से शादी कर ले और शादी करके बिंदी लगाए, बिछवे और मंगलसूत्र पहने तो मौलवी उसे नाजायज करार देते हैं। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है, क्योंकि लव जिहाद के नाम पर हिंदू युवती से शादी करने और उसके बुर्का पहनने पर वह नाजायज नहीं, बल्कि उसे जायज ठहरा दिया जाता है। वहीं साध्वी के इस बयान पर देवबंद के दूसरे मौलवी ने पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसी औरतें देश में आग लगाने की कोशिश करती हैं। वह बेलगाम होती हैं और जुबान से आग उगलती हैं।
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां हाल ही शादी कर संसद में शपथ लेने पहुंची थीं। उस दौरान उन्होंने बिंदी, बिछुवे और मंगलसूत्र पहन रखा था, जिस पर देवबंद उलेमा ने कड़ा ऐतराज जताया था। देवबंदी उलेमा के ऐतराज पर साध्वी प्राची ने कड़ा हमला बोला है। साध्वी प्राची ने कहा है कि अगर मुस्लिम महिला किसी हिंदू से शादी कर ले और शादी करके बिंदी, बिछवे और मंगलसूत्र पहने तो मौलवी उसे नाजायज करार देते हैं। जबकि लव जिहाद के नाम पर हिंदू युवती से शादी करने और उसके बुर्का पहनने पर वह नाजायज नहीं, बल्कि उसे जायज ठहराते हैं।
साध्वी ने कहा कि अगर मौलवियों को फतवे ही जारी करने थे तो तीन तलाक के समर्थन में करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साध्वी के बयान पर फिर एक देवबंदी उलेमा ने पलटवार किया है। उलेमा ने कहा है कि ऐसी औरतें देश में आग लगाने की कोशिश करती हैं। वह बेलगाम होती हैं और लगातार जुबान से आग उगलती हैं। उन्हें किसी धर्म की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लाम तो अमन का पैगाम देता है।
कैराना-मेरठ ही नहीं अलीगढ़, रामपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर में भी पलायन के हालात
वहीं साध्वी प्राची ने मेरठ पलायन मुद्दे पर कहा कि यह हिंदुस्तान में हिंदुओं का दुर्भाग्य है। केवल कैराना-मेरठ ही नहीं अलीगढ़, रामपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर में भी इसी प्रकार के हालात हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां इनकी संख्या बढ़ती जाती है। वहां अत्याचार बढ़ने शुरू हो जाते हैं और हिंदू पलायन करने लगता है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊपर से लेकर नीचे तक का सिस्टम भ्रष्ट है। थानों में इन अधिकारियों के कमाऊ पूत बैठे हैं। ऐसे इन पर लगाम लगने वाली नहीं है। यह लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, योगी जी इस पर रोक लगनी चाहिए।
तबरेज अंसारी प्रकरण पर भी बोलीं साध्वी प्राची
साध्वी ने कहा कि एक तबरेज अंसारी के ऊपर संसद हिल रही है। जब हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो कोई भी अपना मुंह नहीं खोलता। उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में हिंदू मारे गए, मुस्लिम भी मारे गए। छोटी-छोटी बच्चियों के साथ कितने गंदे काम हो रहे हैं, उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन किसी को किसी की परवाह नहीं है। एक युवक तबरेज अंसारी जिसके ऊपर सैकड़ों गायों की हत्या करने का आरोप है। उसको लेकर संसद हिल गई है, सैकड़ों की संख्या में बच्चे बीमारी से मर गए हैं, लेकिन उनकी किसी को चिंता नहीं है। उक्त बातें साध्वी प्राची ने शामली जिले के कस्बे एलम में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
29 Jun 2019 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
