
शामली। इस बार होलिका दहन (Holika Dahan) 9 मार्च (March) 2020 यानी सोमवार (Monday) को है। इसके लेकर कई जगह तैयारियों शुरू हो गई हैं। जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के एक गांव में असामाजिक तत्वों ने बुधवार (Wednesday) देर रात को होलिका दहन से पहले होली (Holi) में आग लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में इस बात को लेकर तनाव है।
लोगों ने किया हंगामा
शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव आभेपुर में दूसरे समुदाय के दो युवकों ने होली के लिए तैयार की गई होलिका में बुधवार देर रात को अचानक आग लगा दी। गुरुवार सुबह घटना का पता चला तो हंगामा हो गया। समय से पहले ही होली दहन के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम दिलशाद और नदीम हैं।
यह कहा पुलिस अधिकारी ने
ग्रामीणों की मानें तो दोनों युवकों ने समय से होली जलाने की धमकी दी थी। युवकों ने इस तरह की घटना से माहौल बिगाड़ने का काम किया है। इस मामले में एएसपी शामली राजेश कुमार का कहना है कि इस मामले में एक व्यक्ति की तहरीर मिली है। दो लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Updated on:
20 Feb 2020 04:21 pm
Published on:
20 Feb 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
