
sml
शामली। जिले में अवैध रूप से खनन चल रहा है। इसका खुलासा पुलिस-प्रशासन टीम की संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई में हुआ है। टीम ने गांव चौतरा में छापेमारी की ताे माैके से एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई लेकिन टीम को देखकर खनन माफिया भागने में कामयाब रहे।
लगातार यह शिकायतें मिल रही थी कि, शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव चौतरा में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के संरक्षण में अवैध रूप से खनन कराया जा रहा है।
सूचना पर एसडीएम ने पुलिस टीम को साथ लेकर छापेमारी की। इस दाैरान खनन माफिया यमुना नदी से अवैध रेत खनन करते हुए दिखाई दिए। प्रशासनिक टीम जैसे ही नजदीक चली ताे प्रशासनिक अमले को देखकर खनन माफिया मौके से भाग गए।
टीम ने मौके से एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर ट्राली काे कब्जे में लिया है। खनन माफिया एक अन्य जेसीबी मशीन को लेकर फरार हो गए। मौके से डीजल से भरे कई ड्रम भी पकड़े गए हैं।
एसडीएम मणि अरोड़ा का कहना है कि, अवैध रेत खनन की सूचना पर गांव चौतरा में छापा मारा गया। जहां पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था, जबकि प्रशासन ने कोई वैध पट्टा आवंटित नहीं किया हैं। अवैध रेत खनन माफियाओं द्वारा यमुना में अवैध रेत खनन किया जा रहा था। जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि एसडीएम कैराना के नेतृत्व में अवैध खनन पर कार्रवाई की गई है, अभियान जारी रहेगा।
Updated on:
03 Mar 2020 07:13 am
Published on:
03 Mar 2020 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
