22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के शामली में अवैध रेत खनन पर छापा, मचा हड़कंप

Highlights शामली जिले में अवैध रूप से रेत खनन चल रहा है। इसका खुलासा पुलिस-प्रशासन टीम की संयुक्त छापेमारी में हुआ है।

2 min read
Google source verification
sml.jpg

sml

शामली। जिले में अवैध रूप से खनन चल रहा है। इसका खुलासा पुलिस-प्रशासन टीम की संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई में हुआ है। टीम ने गांव चौतरा में छापेमारी की ताे माैके से एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई लेकिन टीम को देखकर खनन माफिया भागने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: BSP के पूर्व मंत्री से भिड़ने वाला पूर्व सिपाही ने जनसंख्या को लेकर भाजपा सरकार को दी अनिश्चिकालीन धरना देने की चेतावनी

लगातार यह शिकायतें मिल रही थी कि, शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव चौतरा में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के संरक्षण में अवैध रूप से खनन कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Hapur: दहेज में 5 लाख रुपये व कार नहीं देने पर महिला सिपाही से मारपीट

सूचना पर एसडीएम ने पुलिस टीम को साथ लेकर छापेमारी की। इस दाैरान खनन माफिया यमुना नदी से अवैध रेत खनन करते हुए दिखाई दिए। प्रशासनिक टीम जैसे ही नजदीक चली ताे प्रशासनिक अमले को देखकर खनन माफिया मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें: कटा हुआ कान लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला, बोली- साहब पड़ोसियों किया ये हाल

टीम ने मौके से एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर ट्राली काे कब्जे में लिया है। खनन माफिया एक अन्य जेसीबी मशीन को लेकर फरार हो गए। मौके से डीजल से भरे कई ड्रम भी पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: दिन में छाए बादल, होली से पहले इन जिलों में तीन दिन भारी बारिश के साथ पड़ेंगे ओले

एसडीएम मणि अरोड़ा का कहना है कि, अवैध रेत खनन की सूचना पर गांव चौतरा में छापा मारा गया। जहां पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था, जबकि प्रशासन ने कोई वैध पट्टा आवंटित नहीं किया हैं। अवैध रेत खनन माफियाओं द्वारा यमुना में अवैध रेत खनन किया जा रहा था। जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि एसडीएम कैराना के नेतृत्व में अवैध खनन पर कार्रवाई की गई है, अभियान जारी रहेगा।