
लोकसभा चुनाव 2019 : वेस्ट यूपी में इस तारीख को डाले जाएंगे वोट, अधिकारी तैयारियों में जुटे, देखें वीडियो
शामली। देशभर में आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही सरकारी मशीनरी अब एक्टिव मोड में नजर आने लगी है। आने वाली 11 अप्रैल को कैराना समेत वेस्ट यूपी की सीटों पर मतदान होने हैं, जिसकी तैयारी भी जिला प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर वहां की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया, तो वहीं राजनीतिक दलों को भी चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया।
आपको बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर 18 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिसमें प्रचा जमा करने की अंतिम तारीख 25 मार्च तय की गई है। वहीं 28 मार्च को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन होगा, जिसके बाद कैराना लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं लोकसभा चुनाव में पहली बार किसी भी तरह की शिकायत सुझाव और सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 मुहिया कराया गया है, जो एक तरह से कंट्रोल रुम का का कार्य करेगा ।
साथ ही मॉड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन अगर कहीं हो रहा है तो उसकी शिकायत सी- विजन ऐप पर की जा सकेगी। शिकायत दर्ज कराते समय जीपीएस ऑन होना भी जरूरी होगा, ताकि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। यही नहीं, चुनाव आयोग की तरफ से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि जैसे ही कंट्रोल रूम को शिकायत मिलेगी, तो उसके 15 मिनट के अंदर स्क्वायड मौके पर पहुंचेगा। जिसकी रिपोर्ट एसडीम को करनी होगी।
Updated on:
13 Mar 2019 03:32 pm
Published on:
12 Mar 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
