
रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को पुलिस ने 8 दिन के रिमांड पर लिया- देखें वीडियो
शामली।यूपी और एनसीआर के कई रेलवे स्टेशनों को 72 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दोनों संदिग्ध को पुलिस ने 8 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनके फोन में मिली रिकॉर्डिंग समेत अन्य पूछताछ करेगी।
मेल करके पुलिस अधिकारी को दी थी स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
बता दें कि 14 मई को एसपी शामली की मेल आईडी पर एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसमें 72 घंटे के अंदर यूपी और एनसीआर के कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। इस मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी शामली ने तत्काल कोतवाली शामली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया और उसके बाद तीन टीमों का गठन किया गया। टीम ने दो दिन बाद ही 16 मई को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले दो संदिग्ध आरोपी गुलजार और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया था। जिनके खिलाफ देशद्रोह की धारा व अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने न्यायालय से आग्रह किया था कि दोनों ही आरोपियों का पुलिस रिमांड पर दिया जाये, ताकि पुलिस दोनों संदिग्ध आतंकियों के फोन में मिली संदिग्ध बातों के बारे में जान सकें और इस बात का पता लगा सके कि आखिर इन दोनों संदिग्धाें के तार किस संगठन से जुड़े हैं।
कोर्ट ने दिया दोनों आरोपियों का रिमांड, पुलिस पूछताछ में जुटी
पुलिस दोनों संदिग्ध आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। और इन 8 दिनों के अंदर प्रदेश और केंद्रीय स्तर की तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ आरोपियों से करेंगी। इसके अलावा शामली पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने के बाद दोनों संदिग्ध से जो सवाल पूछने हैं और उनके जवाब तलाशने है। इसकी एक लिस्ट तैयार कर ली है। जिनमें 50 बिंदु रखे गए हैं। जिन 50 बिंदुओं पर शामली पुलिस सहित अन्य तमाम एजेंसी पूछताछ करने वाली हैं।
Published on:
22 May 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
