
शामली। देश में चल रही कोरोना महामारी के चलते जनपद की पुलिस ने सोमवार को एक अनोखी पहल की है। पुलिस ने हाथों में तख्तियां लेकर बाजारों में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने तख्तियों पर भीड़ न लगाएं, घरों में बैठे रहें आदि स्लोगन लिखे।
40 जिलों के अधिकारियों को लिखा था पत्र
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ने लॉकडाउन के प्रति सतर्कता न दिखाने पर यूपी के 40 जिलों के डीएम और एसपी को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिले में लॉकडाउन का लोगों से सख्ती पालन कराया जाए। इस पत्र में शामली जिले का नाम भी शामिल था। इसके बाद से लगातार शामली जिले में डीएम और एसपी पूरी तरह से अब सतर्कता दिखा रहे हैं। इसके तहत सोमवार को शामली जिले में पुलिस की अनोखी तस्वीरें देखने को मिली हैं। शामली पुलिस के जवान और महिला पुलिसकर्मी अपने हाथों में लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शहर में मार्च करते नजर आए।
ये लिखे हैं स्लोगन
इन पर लिखा था कि दुकानों के बाहर भीड़ मत लगाएं, लॉकडाउन में पुलिस का सहयोग करें, घरों में रहकर करोना के नियमों का पालन करें। पुलिस के पैदल मार्च को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित था। क्योंकि हाथों में डंडा लेकर लोगों को सबक सिखाने वाली पुलिस अपने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक करती दिखी। शामली पुलिस की इस अनोखी पहल की समाज में चारों ओर वाहवाही हो रही है। मार्च में शामिल हेडकांस्टेबल मधु ने कहा कि लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहना चाहिए।
Updated on:
20 Apr 2020 03:35 pm
Published on:
20 Apr 2020 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
