
शामली। कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की एक बैठक का आयोजन कोतवाली प्रांगण में किया गया। जिसमें हिस्ट्रीशीटरों को सामाजिक धारा में रहने के लिए पुलिस का सहयोग किए जाने का आहवान किया गया। पुलिस ने ये भी कहा कि बिना अपराध किए किसी भी हिस्ट्रीशीटर को जेल नहीं भेजा जायेगा। हिस्ट्रीशीटरों द्वारा अपनी समस्याओं को भी कोतवाली प्रभारी के समक्ष रखा गया।
दरअसल, कोतवाली में थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की एक बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी प्रेमवीर राणा ने कहा कि हालात आदमी को अपराधी बना देते हैं, लेकिन उनको सुधरने का मौका दिए जाना भी जरूरी है। यदि थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटर समाजिक कामों में बढ़-चढ़कर भाग लें तो अपराधों को जड़ से खत्म किए जाने में काफी मदद मिलेगी। अपराध करने का हमारे बच्चों के जीवन पर भी गहरा असर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यदि एक बार किसी आदमी की हिस्ट्रीशीट खुल जाये तो वह मारने तक जारी रहती है। इस प्रकार के अपराधों से बचने के लिए प्रयास किया जाता रहना चाहिए। बैठक के दौरान कई हिस्ट्रीशीटर उपस्थित नहीं हुए। जिनके बारे में पता चला कि कुछ अभी तक जेल में बंद है, जबकि कुछ हिस्ट्रीशीटर शहर व गांव छोड़कर जा चुके हैं। कुछ हिस्ट्रीशीटरों द्वारा पुलिस द्वारा अकारण परेशान किए जाने की जानकारी दी गई।
कोतवाली प्रभारी ने जांच के उपरांत ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बैठक का उददेश्य हिस्ट्रीशीटरों की स्थिति क्या है व वे कहां पर हैं और क्या कार्य कर रहा है, इसकी जानकारी किए जाना था। जिससे कि उनको भी हीन भावना से न देखकर मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
Updated on:
17 Mar 2020 02:18 pm
Published on:
17 Mar 2020 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
