
court order
शामली ( Shamli news) सीजेएम कोर्ट ( CJM Court) में शामली ( Shamli) के दो पूर्व एसपी सहित तीन आईपीएस अधिकारियों और वर्तमान एलआईयू प्रभारी समेत 9 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। अदालत ने नोटिस ( notice) जारी कर सभी को 18 अगस्त को अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं
कांधला के मोहल्ला रायजादगान निवासी राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडेय के शिकायती पत्र पर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है। आशुतोष पांडेय का आरोप है कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर हिस्ट्रीशीट खोली गई। प्रार्थी के द्वारा एक रंगदारी का मुकदमा वर्ष 2019 में दर्ज कराया गया था। इसका क्रॉस केस बनाने के लिए तत्कालीन एसपी अजय पांडेय ने पूर्व एसपी गोंडा नवनीत राणा के कहने पर उसके खिलाफ कांधला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था।
आरोप यह भी हैं कि तत्कालीन एसपी अजय पांडेय ने प्रार्थी के विरुद्ध एनकाउंटर करने के इरादे से उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। आरोप है कि एलआईयू इकाई शामली के प्रभारी सुनील त्यागी के कहने पर उसे गोहत्या तथा हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध का अपराधी घोषित कर दिया गया और उसके परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज कर बदनाम करने की कोशिश की गई।
आरोप यह भी हैं कि पूर्व पुलिस अधीक्षक ( IPS officer) अब्दुल हमीद ने भी एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए 2013 में उसे थाना कांधला का हिस्ट्रीशीटर घोषित किया था। इस मामले में कोर्ट ने जिले में 2019 में तैनात रहे पूर्व एसपी अजय कुमार पांडेय, 2013 में तैनात रहे जिले के पूर्व एसपी अब्दुल हमीद, गोंडा के पूर्व एसपी नवनीत राणा और वर्तमान में जिले में तैनात एलआईयू प्रभारी सुनील त्यागी और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया तथा नोटिस जारी कर 18 अगस्त को पक्ष रखने के आदेश दिए हैं।
Updated on:
07 Aug 2020 09:59 pm
Published on:
07 Aug 2020 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
