19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द होगा सर्वे, 56 गांवों में अधिग्रहीत होगी 940 हेक्टेयर जमीन

अटल प्रोग्रेस वे के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन

2 min read
Google source verification
atal_progess_way.jpg

श्योपुर. चंबल संभाग के तीनों जिलों से गुजरने वाले अटल प्रोग्रेस वे (चंबल एक्सप्रेस वे) के लिए जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज हो गई है। इसी के तहत जिले में 56 गांवों में लगभग 940 हेक्टेयर (सरकारी व निजी दोनों प्रकार की) जमीन अधिग्रहण होगी, जिसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए धारा 3ए का प्रकाशन कर दिया है। इसके बाद अब धारा 3डी का प्रकाशन होगा, जिसके बाद निजी जमीन के मुआवजे की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि श्योपुर जिले में इसकी लंबाई 95.600 किलोमीटर रहेगी।

56 गांवों की 960 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहीत
उल्लेखनीय है कि किसानों के विरोध के बाद सरकार निजी जमीन के बदले भी नकद मुआवजा देगी। यही वजह है कि अब एक्सप्रेस वे की जद में आ रही पूरी जमीन का नेशनल हाइवे के मापदंडों अनुरूप अधिग्रहण होगा। यही वजह है कि जिले की दोनों तहसीलों(श्योपुर व वीरपुर) के अंतर्गत एक्सप्रेस वे में जा रही जमीन के लिए गजट नोटिफिकेशन किया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3 ए का प्रकाशन किया है। जिसके मुताबिक जिले के दोनों तहसीलों के 56 गांवों की कुल 940 हेक्टेयर (इसमें लगभग 600 हेक्टेयर निजी जमीन है) जमीन अधिग्रहण होगी। इसमें श्योपुर तहसील के 35 गांवों में 548 हेक्टेयर और वीरपुर तहसील के 21 गांवों में 392 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी। बताया गया है कि धारा 3 ए के प्रकाशन के बाद अब किसानवार सूची तैयार होगी और फिर धारा 3डी का प्रकाशन होगा।

यह भी पढ़ें- मां की उंगली पकड़कर पार्क से लौट रहा था मासूम, 30 फीट तक घसीटती ले गई कार


इन गांवों की भूमि का गजट नोटिफिकेशन
एक्सप्रेस के लिए जिन गांवों में जमीन अधिग्रहण के लिए गजट नोटिफिकेशन किया है, उनमें श्योपुर तहसील के ग्राम आवनी, अडूसा, अडवाड़, बड़ौदा राम, बगदरी, बगदिया, बनवाड़ा, बिचपुरी, बिलोनी, चकज्वाड़, छीताखेड़ली, दांतरदाकला, धीरोली, फतेहपुर, जैनी, जलालपुरा, जालेरा, जवासा, ज्वाड, खिरखिरी, खोजीपुरा, लहचौड़ा, माकड़ौद, माखनाखेड़ली, मोहम्मदपुर, मुदालापाड़ा, पहाड़ल्या, पानड़ी, साडा का पाड़ा, सामरसा, सेवापुर,. सिरसौद, तलावदा, ऊंचाखेड़ा, बिठ्ठलपुर शामिल हैं। वहीं वीरपुर तहसील के ग्राम अर्रेदरी, बरोली, भूरेड़ी, चेनपुर, धोरीबावड़ी, दौलपुरा, दुबावली, घूघस, हीरापुर, जेतपुर, दिमरछा, खेरोदाकला, लिलोली, मिलावली, नदीगांव, नितनवास, पांचो, पराष्ठा,पार्वतीपुरा, सुखबास और सुठारा
शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- हादसे के बाद बोले सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा, 'मेरे शिव ने जगदम्बा के साथ आकर गोद में ले लिया'