29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूनो के खुले जंगल में छोड़े जाएंगे चीता, गामिनी और उसके चार शावकों को देख सकेंगे टूरिस्ट

Cheetah in Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में आज सोमवार 18 मार्च को छोड़े जाएंगे चीते, गामिनी और उसके चार शावकों को छोड़ा जाएगा.

less than 1 minute read
Google source verification
cheetah in Kuno National Park

cheetah in Kuno National Park

Cheetah in Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में सोमवार को मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावकों (Cheetah Gamini her four Cubs) को छोड़ा जाएगा (Cheetah Released in Kuno national park)। रविवार रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। वहीं सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि कितने चीते छोड़े जाएंगे, इसकी जानकारी सोमवार को दी जाएगी। बता दें, कूनो में अभी 12 चीते खुले जंगल में हैं। इनमें 7 शावक और 5 वयस्क हैं।

अफ्रीका और नामीबिया से कूनो में बसाए गए चीतों (Cheetah in MP) को कूनो (Cheetah in Kuno National Park) पसंद आने लगा है। कूनो में पैदा हुए उनके शावकों को देसी जंगल आनंद आ रहा है। यहां नदी, पहाड़ और पेड़ों की छांव उन्हें खूब रास आ रही है। मादा चीता ज्वाला के इस शावक की छलांग भी यही बता रही है।

सीएम ने किया ट्वीट

बता दें कि इससे पहले भी सीएम मोहन यादव ने चीतों को कूनो के खुले जंगलों में छोड़ा था। कूनो के साथ ही चीतों का दूसरा घर गांधी सागर अभ्यारण्य भी चीतों से आबाद हो रहा है।

ये भी पढ़ें: एमपी के मऊगंज में तनाव का माहौल, पूरा गांव खाली, सीएम ने की सरकारी नौकरी की घोषणा

ये भी पढ़ें: हिंदू नव वर्ष 2025 का राजा सूर्य, इस बार भयंकर गर्मी, जल संकट भी


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग