26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूनो में चीता तिबलिश ने किया पहला शिकार

कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर छोड़े गए चीते अब यहां के माहौल में ढलने लगे हैं। हाल ही में पार्क में छोड़ी गई मादा चीता तिबलिश ने यहां अपना पहला शिकार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
cheetah_tiblish_in_kuno.jpg

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर छोड़े गए चीते अब यहां के माहौल में ढलने लगे हैं। हाल ही में पार्क में छोड़ी गई मादा चीता तिबलिश ने यहां अपना पहला शिकार किया। मादा चीता तिबलिश ने वन्य चीतल का शिकार किया और अपनी भूख मिटाई। इस शिकार के बाद कूनो वन मंडल ने खुशी जाहिर की है।

आपको बता दें कि चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों के निर्देश के बाद कूनो वन मंडल के अधिकारियों ने पिछले 27 नवंबर को मादा चीता तिबलिश और एक अन्य चीते को बड़े बाड़े में छोड़ा था। इसके बाद से ये लगातार वन्य जीवों का शिकार करने की कोशिश करती रही लेकिन शिकार नहीं कर सकी। बाड़े के अंदर की बड़ी घास की वजह से भी उसे शिकार करने में मुश्किल हो रही थी। इसे देखते हुए कूनो के अधिकारियों ने शनिवार को बड़े बाड़े में 13 और चीतल छोड़े।

ये भी पढ़ें: यहां सुरक्षित नहीं बेटियां, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल, आप भी रहें सतर्क

ये भी पढ़ें: एक किस्सा : जब राष्ट्रपति फूट-फूट कर रो रहे थे, तब देश के प्रधानमंत्री सो रहे थे

रविवार को किया शिकार
रविवार शाम को तिबलिश ने एक चीतल का शिकार किया और अपनी भूख मिटाई। वह बड़े चाव से अपना शिकार खा रही थी। अब वह प्राकृतिक रूप से वन्य जीवों का शिकार कर सकेगी, दूसरे चीते भी शिकार करके अपना पेट खुद भर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ओटीपी बताए बिना ठगी का शिकार, अब बैंक और मोबाइल कंपनी को करना पड़ा ये काम

ये भी पढ़ें:आयुष्मान योजना में करोड़ों का घोटाला उजागर, इन अस्पतालों की मान्यता निरस्त, इन पर हो रही कार्रवाई


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग