
श्योपुर/विजयपुर. विजयपुर में एक घर में शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और घर के आंगन में बने शादी के मंडप को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त मंडप में आग लगी शादी की रस्में चल रही थीं। हालांकि इससे पहले कि कोई हादसा हो पाता दूल्हा-दुल्हन समेत बारातियों और घरातियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
फेरों के बीच शादी का मंडप जलकर खाक
अगरा थाना क्षेत्र के ऊमरी कला सहराने में झोंपड़ीनुमा घर में उस समय आग लग गई जब घर के आंगन फेरे की रस्म चल रही थी। आग के बीच अपने आप को घिरा देख न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि बारातियों ने भागकर जान बचाई। बताते हैं कि पीछे झोंपड़ी में आग लग गई जो देखते ही देखते आंगन तक पहुंच गई जहां शादी की रस्म चल रही थीं। आगजनी के चलते भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग सुरक्षित जगह पहुंचे और बाद में आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।
बाराती और ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आगजनी से घर का सामान समेत शादी का सामान जलकर खाक हो गया। रायसिंह पुत्र परिमाल आदिवासी की सूचना पर अगरा पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज करते हुए मामला विवेचना में लिया है। परिमाल आदिवासी की बेटी की शादी के लिए बैनीपुरा पंचायत के नथोलीपुरा सहराने से ऊमरी कला सहराने में बारात गई थी। मंगलवार की सुबह घर से आग लग गई। आगजनी के बाद बाराती लौट गए। दूल्हा और दूल्हे के पिता अन्य रस्में पूरी करने के लिए रूके।
Published on:
04 May 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
