24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेरों के बीच शादी के मंडप में लगी आग, दूल्हा दुल्हन ने भागकर बचाई जान

घर में चल रही के बीच शादी के मंडप में आग लगने से मचा हड़कंप..घराती-बारातियों ने भागकर बचाई जान...

2 min read
Google source verification
shadi_mandap.jpg

श्योपुर/विजयपुर. विजयपुर में एक घर में शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और घर के आंगन में बने शादी के मंडप को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त मंडप में आग लगी शादी की रस्में चल रही थीं। हालांकि इससे पहले कि कोई हादसा हो पाता दूल्हा-दुल्हन समेत बारातियों और घरातियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

फेरों के बीच शादी का मंडप जलकर खाक
अगरा थाना क्षेत्र के ऊमरी कला सहराने में झोंपड़ीनुमा घर में उस समय आग लग गई जब घर के आंगन फेरे की रस्म चल रही थी। आग के बीच अपने आप को घिरा देख न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि बारातियों ने भागकर जान बचाई। बताते हैं कि पीछे झोंपड़ी में आग लग गई जो देखते ही देखते आंगन तक पहुंच गई जहां शादी की रस्म चल रही थीं। आगजनी के चलते भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग सुरक्षित जगह पहुंचे और बाद में आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।

यह भी पढ़ें- जिस प्रेमी को निर्दोष बताया उस पर ही ब्लैकमेल कर रेप का आरोप लगाकर तोड़ा दम


बाराती और ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आगजनी से घर का सामान समेत शादी का सामान जलकर खाक हो गया। रायसिंह पुत्र परिमाल आदिवासी की सूचना पर अगरा पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज करते हुए मामला विवेचना में लिया है। परिमाल आदिवासी की बेटी की शादी के लिए बैनीपुरा पंचायत के नथोलीपुरा सहराने से ऊमरी कला सहराने में बारात गई थी। मंगलवार की सुबह घर से आग लग गई। आगजनी के बाद बाराती लौट गए। दूल्हा और दूल्हे के पिता अन्य रस्में पूरी करने के लिए रूके।

यह भी पढ़ें- अंधविश्वास के चलते उखड़ गईं सांसें, सांप डंसने के 2 घंटे बाद तक कराते रहे झाड़ फूंक