28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों के लिए खुल गया कूनो नेशनल पार्क, खुले जंगल में आप कर सकेगें चीतों का दीदार

Kuno National Park Open : कूनो नेशनल पार्क 6 अक्टूबर रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पर्यटक नामीबियाई चीतों का जल्द ही दीदार कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
Kuno National Park Open

Kuno National Park Open : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुलने का इंतजार कर रहे लाखों पर्यटकों के इंतजार आज खत्म हो गया है। कूनो प्रबंधन द्वारा आज से कूनो नेशनल पार्क के तीनों टिकटोली, अहेरा और पीपल बावड़ी गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए हैं। यहां आने वाले सैलानी आज से जंगल सफारी का मजा ले सकेंगे। साथ ही, यहां आने वाले सैलानियों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अफ्रीका महादीप से भारत लाए गए चीते हैं।

कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 12 व्यस्क और 12 शावक चीते मौजूद हैं, जो अभी बाड़े में बंद हैं। हालांकि, अबतक इन्हें बाहर छोड़ने को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि आदेश मिलने के बाद जल्द ही चीतों को खुले इलाके में छोड़ा जाएगा। चीतों को छोड़ने की प्रबंधन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें- भोपाल में सनसनीखेज घटना, महिला को 16 साल से बंधक बनाकर रखे थे ससुराल वाले, सिर्फ हड्डियों पर चिपकी थी खाल

इस समय कर सकेगें प्रवेश

पर्यटक सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक एक घंटे के भीतर कूनो में प्रवेश कर सकते हैं और सुबह 10 बजे तक कूनो का भ्रमण कर सकेंगे। इसी तरह शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक कूनो में पर्यटक भ्रमण कर सकेंगे। शाम को 3 से 4 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। हर बुधवार शाम का अवकाश होता है। कूनो के भ्रमण के लिए ऑफलाइन गेट से निर्धारित शुल्क जमा कराकर प्रवेश किया जा सकता है। साथ ही आप विभाग की https://www.kunonational park.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

बारिश के कारण हुई देरी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में इस बार बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। पूरा प्रदेश इस बार भारी बारिश के चलते लबालब रहा, जिसका असर सड़कों पर भी पड़ा। यही वजह है कि कूनो नेशनल पार्क जो हमेशा पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोला जाता था। इस बार 6 अक्टूबर यानी रविवार को खोला गया है।

यह भी पढ़ें- हजारों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी चतुर्थ समयमान वेतनमान, आदेश जारी

सैकड़ो सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद

कूनो नेशनल पार्क के तीनों गेट खुलने से लगभग 400 से 500 सैलानी हर रोज यहां आने की उम्मीद है। प्रबंधन की मानें तो त्योहारी सीजन में छुट्टियों के दिन ये संख्या और भी बढ़ेगी, जिसे लेकर कूनो प्रबंधन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कूनो अभ्यारण में नाइट स्टे की भी व्यवस्था है। जो यहां आने वाले सैलानियों को विशेष पैकेज पर उपलब्ध कराई जाती है। पिछले पर्यटन सीजन 2023-24 में अब तक के सबसे ज्यादा पर्यटक यहां आए। कूनों के तीनों गेटों से 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक 3172 पर्यटक आए, इनमें 28 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग