scriptMore than 100 villagers attack on forest department team that went to remove forest encroachment deputy ranger and driver injured see video | अतिक्रमण हटाने गई टीम पर 100 से ज्यादा लोगों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और ड्राइवर घायल, VIDEO | Patrika News

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर 100 से ज्यादा लोगों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और ड्राइवर घायल, VIDEO

locationश्योपुरPublished: Aug 03, 2023 01:50:49 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

- अतिक्रमण हटाने गई वन टीम पर हमला
- हमले में डिप्टी रेंजर और ड्राइवर घायल
- ग्रामीणों के पक्ष में आए भाजपा विधायक
- सामने आया वन टीम को खदेड़ने का वीडियो

villagers attack on forest team
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर 100 से ज्यादा लोगों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और ड्राइवर घायल, VIDEO

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के जंगलों में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में अतिक्रमण से जुड़ी शिकायत सामने आने के बाद वन विभाग की टीम जब अतिक्रमण हटाने एक जंगल में पहुंची तो यहां मौजूद सौ से अधिक ग्रामीणों ने उनपर हमला बोल दिया। ग्रामीणों की भीड़ द्वारा किए गए हमले में डिप्टी रेंजर के साथ साथ ड्राइवर घायल हुआ है। आरोप है कि, इस दौरान अन्य वनकर्मियों के सथ भी मारपीट करके खदेड़ा गया है। वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि, वनकर्मियों ने उनकी झोपड़ियां तो तोड़ी ही, महिलाओं से मारपीट भी की और इलाके में फायरिंग भी की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.