mp news: मध्यप्रदेशके श्योपुर जिले में शुक्रवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब भागवत कथा के पंडाल पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कराहल विकासखंड के सेमरा गांव की है। घटना का पता चलते ही एसडीएम मनोज गढ़वाल सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था करवाई।
श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखंड कराहल के ग्राम सेमरा में शुक्रवार की शाम को भागवत कथा के पांडाल पर आकाशीय बिजली गिरने से चीख पुकार मच गई। गांव में हनुमान मंदिर पर आदिवासी समाज द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को भी पंडाल में कथा चल रही थी, तभी शाम साढ़े 4 बजे के आसपास इसी परिसर में लगे जामुन के पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।
बिजली गिरने के कारण कथा सुनने आई महिला गीता पत्नी देवराज आदिवासी (उम्र 27) निवासी सेमरा की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों को कराहल अस्पताल लाया गया, जहां से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों का उपचार चल रहा है। एसडीएम मनोज गढ़वाल ने बताया कि सेमरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है, जिसमें एक महिला की मौत हुई है। जबकि दो दर्जन के आसपास लोग घायल हुए हैं। घायलों का कराहल में उपचार चल रहा है, जबकि गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
Published on:
13 Jun 2025 09:01 pm