20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागवत कथा के पंडाल पर गिरी बिजली, मची चीख पुकार

mp news: गांव में हो रही भागवत कथा के दौरान पंडाल पर गिरी आकाशीय बिजली, 1 की मौत, 25 लोग घायल, मचा हड़कंप...।

2 min read
Google source verification
sheopur

भागवत कथा के पंडाल पर गिरी बिजली। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेशके श्योपुर जिले में शुक्रवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब भागवत कथा के पंडाल पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कराहल विकासखंड के सेमरा गांव की है। घटना का पता चलते ही एसडीएम मनोज गढ़वाल सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था करवाई।

भागवत कथा के पंडाल पर गिरी बिजली

श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखंड कराहल के ग्राम सेमरा में शुक्रवार की शाम को भागवत कथा के पांडाल पर आकाशीय बिजली गिरने से चीख पुकार मच गई। गांव में हनुमान मंदिर पर आदिवासी समाज द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को भी पंडाल में कथा चल रही थी, तभी शाम साढ़े 4 बजे के आसपास इसी परिसर में लगे जामुन के पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा..राजा के मर्डर के बाद इस फ्लैट में नाम बदलकर छिपी थी सोनम रघुवंशी..


1 महिला की मौत, 25 लोग घायल


बिजली गिरने के कारण कथा सुनने आई महिला गीता पत्नी देवराज आदिवासी (उम्र 27) निवासी सेमरा की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों को कराहल अस्पताल लाया गया, जहां से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों का उपचार चल रहा है। एसडीएम मनोज गढ़वाल ने बताया कि सेमरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है, जिसमें एक महिला की मौत हुई है। जबकि दो दर्जन के आसपास लोग घायल हुए हैं। घायलों का कराहल में उपचार चल रहा है, जबकि गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- मानसून की रफ्तार तेज, कुछ घंटों बाद मंडला-बालाघाट के रास्ते एंट्री करने का अनुमान