23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर पड़ी मिली नोटों की गड्डी पर नहीं डिगा ईमान, लौटा दी पूरी रकम

Adil Shah returned lakhs of rupees in Kolaras of Shivpuri खुशी खुशी नोटों की गड्डी असल मालिक को लौटा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Adil Shah returned lakhs of rupees in Kolaras of Shivpuri

Adil Shah returned lakhs of rupees in Kolaras of Shivpuri

Adil Shah returned lakhs of rupees in Kolaras of Shivpuri जब कुछ रुपयों के लिए लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारु हो जाते हैं तब एमपी के एक युवा ने गजब की ईमानदारी दिखाई। पेशे से ऑटो चालक इस युवा को सड़क पर नोटों की गड्डी पड़ी मिली। 100-100 रुपए की गड्डी मिली जिनमें हजारों रुपए थे। हजारों रुपए यूं ही मिल जाने पर भी उनका ईमान नहीं डिगा। उसने खुशी खुशी नोटों की गड्डी असल मालिक को लौटा दी।

ईमानदारी की मिसाल की यह घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में हुई। यहां के संतोष सिंघल की जेब से 100-100 रुपए की गड्डी गिर गई। वे बाइक से जा रहे थे तभी जेब में भरे नोट गिर गए पर उन्हें भनक तक नहीं लगी। इधर वहां से गुजर रहे ऑटो चालक युवा आदिल शाह को नोटों की गड्डी सड़क पर पड़ी मिलीं। उन्होंने कुछ देर तक यहां वहां देखा पर कोई नजर नहीं आया।

यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में कमलनाथ का बचाखुचा रसूख भी ध्वस्त! बीजेपी ही नहीं, गोंडवाना से भी पिछड़ी पार्टी

हजारों रुपए देख किसी की भी नीयत खराब हो सकती थी लेकिन आदिल शाह का ईमान नहीं डिगा। वे दुकानदार शुभम बिंदल के पास पहुंचे और सड़क पर पड़े मिले नोट उन्हें सुरक्षित रखने को दे दिए।

कुछ देर बाद जब संतोष सिंघल को नोट गिर जाने का अहसास हुआ तो वे घबराते हुए पूछताछ करने लगे। वे शुभम बिंदल के पास भी पहुंचे। शुभम ने संतोष को उनकी रकम सुरक्षित होने के लिए आश्वस्त करते हुए आदिल शाह को बुला लिया। आदिल ने खुद अपने हाथों से संतोष सिंघल को उनके गिरे हुए नोटों की गड्डी सौंप दी।